आईपीएल 2025 के आगामी सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भारतीय बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को अपना कप्तान बना दिया है। वह इस आरसीबी की फ्रेंचाइजी से साल 2021 में जुड़े थे। वहीं इस बार मेगा ऑक्शन से पहले इस टीम ने उनको 11 करोड़ रुपये में रिटेन भी किया था। इसके अलावा यह टीम अभी तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है। तभी तो इस बार उनके लिए यह सबसे बड़ी चुनौती भी होने वाली है। इससे पहले वह (Rajat Patidar) घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी मध्य प्रदेश :-
साल 2024-25 के सीजन में पहली बार रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम की कप्तानी की थी। इस बार उनकी टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी में कुल 6 मैच खेलते थे।

इन मुकाबलों में खेलते हुए मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम को 3 मैचों में जीत मिली थी। जबकि इस दौरान टीम को 2 मुकाबलों में हार मिली थी। वहीं उनके एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया था। इसके अलावा यह टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 10 मैच खेले थे। इनमें से उनको 8 में जीत और 2 मुकाबलों में हार मिली थी।
कप्तान के तौर पर रजत की बल्लेबाजी :-
साल 2024-25 के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सीजन में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे। इस टूर्नामेंट में उन्होंने कप्तान के तौर पर कुल 10 मुकाबले खेले थे। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 9 पारियों में 61.14 की औसत और 186.08 की स्ट्राइक रेट से 428 रन बनाए थे।

इस दौरान खेलते हुए हमें उनके बल्ले से पूरे सीजन में कुल 5 अर्धशतक भी देखने को मिले थे। वहीं इस पूरे सीजन में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद रहते हुए 81 रन रहा था। जबकि कप्तान के तौर पर उन्होंने (Rajat Patidar) विजय हजारे ट्रॉफी में भी कुल 6 मैच खेले थे। इनकी 6 पारियों में 37.66 की बल्लेबाजी औसत से उन्होंने 226 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक भी आया था।
IPL और टी-20 क्रिकेट में रजत पाटीदार के आंकड़े :-
आईपीएल में अभी तक रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने कुल 27 मुकाबले खेले हैं। इन मुकाबलों की 24 पारियों में उन्होंने 34.73 की बल्लेबाजी औसत और 158.84 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 799 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान उनके बल्ले से हमें एक शतक और 7 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं।

आईपीएल की लीग में खेलते हुए उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद रहते हुए 112 रन रहा है। इसके अलावा टी-20 क्रिकेट की बात करें तो रजत (Rajat Patidar) ने अभी तक कुल 75 मैच खेले हैं। इन मुकाबलों की 71 पारियों में उन्होंने 38.48 की बल्लेबाजी औसत के साथ 2,463 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 24 अर्धशतक भी आए हैं।
IPL 2024 में कैसा रहा था Rajat Patidar का प्रदर्शन :-
आईपीएल 2024 के सीजन में रजत पाटीदार ने कुल 15 मैच खेले थे। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने (Rajat Patidar) इनकी 13 पारियों में 30.38 की बल्लेबाजी औसत और 177.13 की स्ट्राइक रेट के साथ 395 रन बनाए थे। इस सीजन में उनके बल्ले से 5 अर्धशतक भी आए थे।

इसके अलावा साल 2024 के आईपीएल सीजन में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 55 रन रहा था। जबकि इससे पहले साल 2023 के आईपीएल सीजन में वह (Rajat Patidar) चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाए थे। वहीं इससे पहले साल 2022 के सीजन में हमें उनके बल्ले से 8 मैच में 55.50 की शानदार बल्लेबाजी औसत और 152.75 की स्ट्राइक रेट से 333 रन देखने को मिले थे। तब उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद रहते हुए 122 रन रहा था।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।