आईपीएल 2025 के 70वें और लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ में दमदार एंट्री की। लखनऊ के दिए 228 रन के बड़े लक्ष्य को बेंगलुरु की टीम ने 18.4 ओवरों में हासिल कर लिया, जिसमें जितेश शर्मा और विराट कोहली की तेजतर्रार पारियों का अहम योगदान रहा।
LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए थे 227 रन
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स को लखनऊ ने कड़ी चुनौती दी। लखनऊ की पारी की शुरुआत धीमी रही लेकिन तीसरे ओवर से ही मिचेल मार्श और कप्तान ऋषभ पंत ने आक्रामक खेल दिखाया। मार्श ने 37 गेंदों में 67 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे। दूसरी ओर, ऋषभ पंत ने इस सीजन की सबसे विस्फोटक पारियों में से एक खेलते हुए 61 गेंदों में नाबाद 118 रन बनाए। उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के लगाए।
लखनऊ ने 20 ओवर में 227 रन बनाए, लेकिन उनके गेंदबाज इतने बड़े स्कोर को भी डिफेंड नहीं कर सके। बेंगलुरु की ओर से नुवान तुषारा सबसे किफायती रहे जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर एक विकेट लिया।
खराब शुरुआत के बावजूद RCB ने हासिल की शानदार जीत
जवाब में उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी रही। फिल सॉल्ट ने 19 गेंदों पर 30 रन बनाए, जबकि विराट कोहली ने 30 गेंदों में 54 रन की तेज पारी खेली। हालांकि मिडल ऑर्डर में राजत पाटीदार और लियाम लिविंगस्टोन सस्ते में आउट हो गए, लेकिन इसके बाद मयंक अग्रवाल और जितेश शर्मा ने पारी को संभालते हुए रनों की रफ्तार को कम नहीं होने दिया।
जितेश शर्मा ने मात्र 33 गेंदों में नाबाद 85 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे। मयंक अग्रवाल ने 23 गेंदों में 41 रन का योगदान दिया। दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी कर बेंगलुरु को 18.4 ओवरों में जीत दिला दी। यह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ा रन चेज भी साबित हुआ।
इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लीग स्टेज में 19 अंकों और +0.301 के नेट रन रेट के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। इसके साथ ही टीम ने क्वालिफायर 1 में अपनी जगह पक्की कर ली है, जहाँ उनका मुकाबला अंक तालिका में पहले स्थान पर रही पंजाब किंग्स से होगा। यह मुकाबला 30 मई को न्यू पीसीए स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाएगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।