आईपीएल 2025 के 70वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ धमाकेदार अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 118 रन बनाए। यह इस सीजन में पंत की पहली शतकीय पारी रही। इसके अलावा, यह लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए किसी भी बल्लेबाज का छठा शतक भी रहा।
ऋषभ पंत ने रचा इतिहास
लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते हुए ऋषभ पंत ने आज अपने पुराने अंदाज़ में बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 61 गेंदों पर 118 रन ठोके, जिसमें 11 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। यह पारी न केवल पंत की इस सीजन की पहली 50+ पारी थी, बल्कि आईपीएल करियर का दूसरा शतक भी था।
इसी के साथ पंत लखनऊ के लिए तीसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए। इतना ही नहीं, वह अब इस टीम के लिए शतक लगाने वाले पाँचवें बल्लेबाज भी बन गए हैं। उनसे पहले चार बल्लेबाजों ने यह कारनामा किया है, जिसमें से एक बल्लेबाज (केएल राहुल) ने एक ही टीम के खिलाफ एक ही सीजन में दो बार शतक जड़ा है।
लखनऊ के लिए शतक लगाने वाले बल्लेबाज़
140* – क्विंटन डी कॉक बनाम KKR, 2022
124* – मार्कस स्टोइनिस बनाम CSK, 2024
118* – ऋषभ पंत बनाम RCB, 2025*
117 – मिचेल मार्श बनाम GT, 2025
103* – केएल राहुल बनाम MI, 2022
103* – केएल राहुल बनाम MI, 2022
ऐसा रहा LSG vs RCB मुकाबले का हाल
आईपीएल 2025 के 70वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए। इस दौरान ऋषभ पंत ने 118* रनों की शानदार पारी खेली, जबकि मिचेल मार्श ने 37 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए 67 रन बनाए। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 152 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई, जिसने एक बड़े स्कोर की नींव रखी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।