IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल 2026 से पहले एक बड़ा फैसला लिया है। इसके चलते हुए हैदराबाद की टीम ने अब वरुण आरोन को अपना नया गेंदबाजी कोच नियुक्त कर दिया है। SRH टीम के स्टाफ में वह अब न्यूजीलैंड के जेम्स फ्रैंकलिन की जगह लेंगे।
फ्रैंकलिन पिछले दो सीजन से SRH के बॉलिंग कोच की भूमिका निभा रहे थे। वहीं SRH ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है। इस बीच हम आपको बता देना चाहते हैं कि वरुण आरोन भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कमेंट्री और बतौर विश्लेषक नजर आए हैं।
SRH के बॉलिंग कोच बने वरुण आरोन :-
इसी साल जनवरी 2025 में वरुण आरोन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट लिया था। इस पूर्व तेज गेंदबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड के एलिमिनेट होने के बाद क्रिकेट को अलविदा कहा था। लेकिन अब वह आईपीएल 2026 में SRH की बॉलिंग कोच की भूमिका निभाएंगे।

इसके अलावा उनका इंटरनेशनल करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा है। क्यूंकि उन्होंने भारत के लिए केवल 9 टेस्ट मैच और 9 ही वनडे मैच खेले थे। लेकिन इस बीच उनकी गेंदबाजी स्पीड काफी कमाल की रही है। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने सबसे तेज गेंद 152.5 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से फेंकी है। वह कारनामा उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ साल 2014 में एक वनडे मैच के दौरान किया था। जबकि डोमेस्टिक क्रिकेट में उन्होंने 153 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी।
IND vs ENG टेस्ट सीरीज में बतौर कमेंटेटर हैं वरुण :-

इस समय वरुण आरोन बतौर टीवी कमेंटेटर काम कर रहे हैं। अभी फिलहाल वह भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कमेंट्री करते दिखाई दे रहे हैं। इस बार आईपीएल 2025 में पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। तब यह टीम अपने 14 में से सिर्फ 6 मैच ही जीत पाई थी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।