IPL Records: इस समय आईपीएल का 18वां सीजन खेला जा रहा है। इस बीच हमें पिछले साल के आईपीएल सीजन से लेकर अभी तक कई बेहतरीन फिनिशर भी देखने को मिले हैं। इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स टीम की तरफ से खेल रहे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स ने भी काफी शानदार प्रदर्शन किया है। क्यूंकि वह पिछले साल से IPL में डेथ ओवरों (16-20) में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। चलिए पिछले IPL सीजन 2024 की शुरुआत से लेकर अभी तक डेथ ओवरों में 300 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों पर भी एक नजर डाल लेते हैं।
1. ट्रिस्टन स्टब्स :-
IPL सीजन 2024 की शुरुआत से लेकर अभी तक डेथ ओवरों में 300 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले पायदान पर अभी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स आते हैं। इस बीच आई ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार स्टब्स ने आईपीएल में आखिरी 5 ओवरों में 240.25 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए कुल 382 रन बनाए हैं।

वहीं इस दौरान यह अफ्रीकी बल्लेबाज 14 पारियों में सिर्फ 3 बार ही आउट हुए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 35 चौके और 24 छक्के भी आए हैं। तभी तो अब उनके ये सभी आंकड़े उन्हें सर्वश्रेष्ठ फिनिशर की उपाधि देने के लिए काफी हैं।
2. टिम डेविड :-
आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड अभी इस सूचि में दूसरे पायदान पर आते हैं। इस धाकड़ बल्लेबाज ने पिछले आईपीएल से लेकर अभी तक कुल 340 रन बनाए हैं।

इस बीच उन्होंने आईपीएल 2024 के सीजन से लेकर अभी तक डेथ ओवरों में 17 बार बल्लेबाजी करते हुए 188.89 की शानदार स्ट्राइक रेट से इन रनों को बनाया है। इस दौरान उनके बल्ले से 25 छक्कों के अलावा 24 चौके भी आए हैं। वहीं इस बीच खेलते हुए यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 9 बार आउट भी हुआ है।
3. महेंद्र सिंह धोनी :-
IPL सीजन 2024 की शुरुआत से लेकर अभी तक डेथ ओवरों में 300 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर एकमात्र भारतीय बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है। तभी तो चेन्नई के इस स्टार बल्लेबाज ने अभी तक खेली अपनी 22 पारियों में 188.41 की शानदार स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए हैं।

इसके अलावा वह पिछले आईपीएल सीजन से लेकर अभी तक डेथ ओवर में कुल 11 बार आउट भी हुए हैं। वहीं इस दौरान हमें उनके बल्ले से 24 चौके और 23 छक्के भी देखने को मिले हैं। इसके अलावा आईपीएल 2025 के सीजन में भी धोनी CSK की कप्तानी कर रहे हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।