Rachin Ravindra vs Devon Conway in IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के युवा खिलाड़ी रचिन रविंद्र इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। न्यूजीलैंड के इस स्टार खिलाड़ी ने पिछले कुछ महीनों में खुद को एक बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में साबित किया है। वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन के बाद CSK ने उन्हें IPL 2024 के लिए अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि, टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया, लेकिन फिर IPL 2025 ऑक्शन में दोबारा खरीदा।
अब जब टीम के पास डेवोन कॉन्वे और रचिन रविंद्र दोनों के रूप में दो न्यूजीलैंड खिलाड़ी मौजूद हैं, तो ओपनिंग स्लॉट के लिए दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। आइए जानते हैं कि क्यों रचिन रविंद्र को डेवोन कॉन्वे पर प्राथमिकता मिलनी चाहिए।
क्यों CSK को IPL 2025 में डेवोन कॉन्वे की जगह रचिन रविंद्र को देना चाहिए मौका?
1. जबरदस्त फॉर्म में हैं रचिन रविंद्र
रचिन रविंद्र इस समय अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के लिए तीन मैचों में 218 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था। उनकी औसत 109 की रही, जो दर्शाता है कि वह कितने शानदार फॉर्म में हैं।
वहीं, कॉन्वे ने टूर्नामेंट में दो मैच खेले और सिर्फ 40 रन बनाए। उनकी औसत महज 20 की रही, जो दर्शाता है कि वह अपनी लय में नहीं हैं। ऐसे में CSK टीम मैनेजमेंट मौजूदा फॉर्म को ध्यान में रखते हुए रचिन रविंद्र को ओपनिंग स्लॉट के लिए मौका दे सकती है।
2. भारत में मुश्किल परिस्थितियों में रन बनाए
रचिन रविंद्र ने हाल ही में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में 256 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था। भारत की मुश्किल स्पिनिंग पिचों पर इस तरह की बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता, लेकिन रविंद्र ने खुद को साबित किया।
CSK का घरेलू मैदान चेपॉक स्टेडियम भी स्पिनरों के लिए मददगार होता है। ऐसे में रविंद्र की बल्लेबाजी और उनकी धीमी गेंदबाजी टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
3. CSK की विदेशी प्लेयर्स की रणनीति
CSK के विदेशी खिलाड़ियों में पहले से ही सैम करन, नूर अहमद और मथीशा पथिराना प्लेइंग XI में जगह लगभग पक्की कर चुके हैं। चौथे विदेशी खिलाड़ी के स्लॉट के लिए कॉन्वे और रविंद्र के बीच मुकाबला है।
रचिन रविंद्र ना सिर्फ एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, बल्कि वह पार्ट-टाइम लेफ्ट-आर्म स्पिनर भी हैं। चेपॉक की स्पिनिंग पिचों पर उनकी गेंदबाजी टीम के लिए बेहद उपयोगी हो सकती है। साथ ही, उनका मौजूदा फॉर्म भी उन्हें कॉन्वे से आगे रखता है।
रचिन रविंद्र का मौजूदा फॉर्म, बहुआयामी स्किल्स और भारत में सफल प्रदर्शन उन्हें डेवोन कॉन्वे से आगे रखता है। चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 में अगर युवा जोश और संतुलन चाहिए, तो उन्हें रचिन रविंद्र को ओपनिंग स्लॉट में मौका देना चाहिए।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।