Jasprit Bumrah Breaks Pat Cummins’ Record by Dismissing Joe Root for 15th Time: लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह की गेंदबाज़ी ने ऐसा कहर बरपाया कि इंग्लैंड की मज़बूत शुरुआत भी कुछ ही ओवरों में धराशायी हो गई। भारत के इस तेज़ गेंदबाज़ ने न सिर्फ मैच का पासा पलटा, बल्कि एक बड़ा इंटरनेशनल रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
दरअसल, बुमराह जो रूट को टेस्ट क्रिकेट में 11वीं बार आउट किया। उन्होंने अब सभी फॉर्मेट में मिलाकर इंग्लिश बल्लेबाज को 15वीं बार पवेलियन लौटाया है, जो किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे ज़्यादा बार है।
बुमराह की गेंदबाज़ी से बदला मैच का रुख
दूसरे दिन इंग्लैंड की पारी 251/4 से शुरू हुई थी। रूट और बेन स्टोक्स के बीच साझेदारी मज़बूत दिख रही थी, लेकिन बुमराह के इरादे कुछ और ही थे। उन्होंने सबसे पहले बेन स्टोक्स को एक शानदार गेंद पर आउट किया। गेंद सीम होकर बाहर निकली और बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्तानों में जा समाई।
लेकिन असली झटका इंग्लैंड को अगली ही ओवर में लगा, जब बुमराह ने जो रूट को क्लीन बोल्ड कर दिया। उस वक्त रूट 104 रन पर खेल रहे थे और पूरी तरह कंट्रोल में नज़र आ रहे थे।
बुमराह ने कैसे किया रूट को आउट?
बुमराह ने राउंड द विकेट आकर एक फुल लेंथ गेंद डाली, जो ऑफ स्टंप के बाहर पिच हुई। रूट ने इसे खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद अचानक तेज़ी से अंदर की ओर मूव कर गई। रूट ने डिफेंसिव शॉट खेला, वह गेंद की दिशा और मूवमेंट को पूरी तरह पढ़ नहीं पाए। गेंद ने बल्ले और पैड के बीच की छोटी सी जगह को भेदते हुए मिडिल स्टंप उड़ा दिया।
इसके बाद लग गई विकेटों की लाइन
रूट के आउट होने के तुरंत बाद क्रिस वोक्स भी पहली ही गेंद पर आउट हो गए। अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दिया था, लेकिन रिव्यू लेने के बाद साफ हुआ कि गेंद ने बल्ले का हल्का सा किनारा लिया था और विकेटकीपर ने कैच लपक लिया था। दूसरे दिन लंच ब्रेक तक, बुमराह ने अपने स्पेल में 4 विकेट चटका लिए हैं।
जो रूट को इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज़:
15 बार – जसप्रीत बुमराह (11 टेस्ट, 3 वनडे, 1 टी20)
14 बार – पैट कमिंस
13 बार – रविंद्र जडेजा
13 बार – जोश हेज़लवुड
12 बार – ट्रेंट बोल्ट
11 बार – मिशेल स्टार्क
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।