भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज और टेस्ट उप-कप्तान Jasprit Bumrah को 2024 के ICC Men’s Test Cricketer Of The Year Award मिला है। यह पुरस्कार बुमराह के टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का प्रमाण है।
जसप्रीत बुमराह ने 2024 में 13 टेस्ट मैचों में 357 ओवर गेंदबाजी करते हुए 14.92 की शानदार औसत से 71 विकेट झटके। इसी के साथ वह एक साल में 70 से ज्यादा विकेट हासिल करने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज भी बने। उनसे पहले रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले और कपिल देव यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

बुमराह ने 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को टेस्ट क्रिकेट की दुनिया में मजबूत बनाए रखा। इस साल उन्होंने घरेलू और विदेश दोनों ही परिस्थितियों में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया। भारत को 2025 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने की उम्मीद बनाए रखने में उनका अहम योगदान था। हालांकि, भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के हाथों 0-3 से हार और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 1-3 से हार झेलने के बाद फाइनल में जगह बनाने में असफल रही।
बुमराह का बेहतरीन प्रदर्शन साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में भारत की टेस्ट जीत के साथ हुआ, जहां उन्होंने आठ विकेट लिए। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 19 विकेट लिए। उन्होंने उस सीरीज में विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे मुकाबले में नौ विकेट हासिल किए थे, जिससे भारत ने वह सीरीज 1-1 से बराबर की थी। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने अंतिम चार मुकाबलों में जीत हासिल करके 4-1 से सीरीज जीती थी।

2024 में बुमराह का सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में हुआ, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 32 विकेट लेकर सबको हैरान किया। पांच मैचों में उनका औसत 13.06 और स्ट्राइक रेट 28.37 रहा, जिसके बाद उन्हें सीरीज के प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड मिला। यह सीरीज उनकी गेंदबाजी के ऊँचे स्तर को दिखाती है, जिसमें उन्होंने भारत की प्रतिष्ठा को और मजबूती से पेश किया।
बुमराह ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट का आंकड़ा भी पार किया और वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले 12वें भारतीय गेंदबाज बने। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा। बुमराह का पर्थ में आठ विकेट लेने वाला शानदार प्रदर्शन सीरीज में भारत की सबसे बड़ी जीत के रूप में दर्ज हुआ, जिसमें भारत ने 295 रनों से जीत हासिल की थी।

साल 2024 में बुमराह ने एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया। वह टेस्ट क्रिकेट के पहले ऐसे गेंदबाज बने जिन्होंने 200 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं और उनका औसत 20 से भी कम (19.4) है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।