टीम इंडिया के इस स्टार खिलाड़ी ने फैन गर्ल से सगाई रचा ली है, जानिए कौन हैं यह दिग्गज खिलाड़ी   

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज बहुत जल्द ही शादी के बंधन में बधनें जा रहे हैं। इस दिग्गज विकेटकीपर क्रिकेटर ने अपनी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

Jitesh Sharma: This Star Player of Team India Has Got Engaged to His Fan Girl, Know Who is this Legendary Player

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज बहुत जल्द ही शादी के बंधन में बधनें जा रहे हैं। इस दिग्गज विकेटकीपर क्रिकेटर ने अपनी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। उन्होंने खुद ही अपनी होने वाली पत्नी को फैन गर्ल बताया है। सोशल मीडिया पर भी इन दोनों की जोड़ी को फैंस के द्वारा खूब प्यार दिया जा रहा है।  

टीम इंडिया के खिलाड़ियों की पर्सनल लाइफ भी खूब सारा सुर्खियां बटोरती हैं। टीम के फैंस अपने खिलाड़ियों के पर्सनल लाइफ में खूब दिलचस्पी दिखाते हैं। खासतौर पर तब जब चर्चे खिलाड़ियों के अफेयर या उनकी शादी के हों।

Jitesh Sharma: This Star Player of Team India Has Got Engaged to His Fan Girl, Know Who is this Legendary Player
Jitesh Sharma: This Star Player of Team India Has Got Engaged to His Fan Girl, Know Who is this Legendary Player

फैंस के इस इंतजार के बीच एक और दिग्गज खिलाड़ी ने सगाई रचा ली है। टीम इंडिया और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी ने एक फैन गर्ल से सगाई रचा ली है। इसकीं जानकारी खुद इस खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर दी है। सगाई के बाद अब जल्द ही ये क्रिकेटर शादी के बंधन में बंध सकता है। 

कौन है ये खिलाड़ी

Jitesh Sharma: This Star Player of Team India Has Got Engaged to His Fan Girl, Know Who is this Legendary Player
Jitesh Sharma: This Star Player of Team India Has Got Engaged to His Fan Girl, Know Who is this Legendary Player

यूवा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने शलाका मकेश्वर नाम की लड़की से सगाई रचाई है। इस सगाई की फोटो खिलाड़ी ने खुद ही सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।

जितेश शर्मा ने अपनी सगाई की फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है कि:

इस पागल दुनिया में हमने एक-दूसरे को हमेशा के लिए चुन लिया है” इसके बाद उन्होंने अपनी सगाई की तारीख भी मेंशन की है।”

वहीं दूसरी ओर शलाका ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सगाई की फोटो शेयर की है और उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा है कि मिस्टर एंड मिसेज शर्मा। लोग इनके सगाई की फोटो को खूब पसंद कर रहे हैं और उन्हें बधाइयाँ भी दे रहें हैं। 

खुद को बताया था फैन गर्ल

शलाका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 11 मई 2024 का एक पोस्ट है इस पोस्ट में वह पंजाब किंग्स इलेवन की टीशर्ट पहनकर टीम को सपोर्ट करने पहुंची थी। उन्होंने इस फोटो के साथ कैप्शन के साथ लिखा है कि “फैन गर्ल मोमेंट”।

इस पोस्ट पर जितेश शर्मा ने हार्ट इमोजी रिएक्ट किया था। इससे लगता है कि दोनों एक दूसरे के साथ लंबे समय से हैं। शलाका ने खुद को जितेश शर्मा का फैन गर्ल बताया है।

टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं जितेश शर्मा

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) एशियन गेम्स में भारत के लिए डेब्यू किया था। इस टूर्नामेंट में गायकवाड़ ने टीम की कमान संभाली थी। जितेश शर्मा ने टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 9 इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट मैच खेले हैं। इसमे उन्होंने कुल 100 रन बनाए हैं, जितेश शर्मा ने अपना आखिरी मैच इसी साल जनवरी के महीने में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था।

Jitesh Sharma: This Star Player of Team India Has Got Engaged to His Fan Girl, Know Who is this Legendary Player
Jitesh Sharma: This Star Player of Team India Has Got Engaged to His Fan Girl, Know Who is this Legendary Player

आईपीएल में जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) किंग्स पंजाब का हिस्सा हैं। इस साल टीम के कप्तान शिखर धवन के चोटिल हो जाने की वजह से उन्हें टीम में शामिल किया गया था जिसके वजह से उन्हें टीम की कप्तानी संभाली पड़ी थी। 

यह भी पढ़ें:-Ind Vs Ban Test Series: टीम इंडिया में इस धाकड़ गेंदबाज की हो सकती है वापसी, काफी दिनों से चल रहे थे टीम से बाहर

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More