Josh Hazlewood: ऑस्ट्रेलिया को करारा झटका, चोट के चलते पिंक बॉल टेस्ट से बाहर हुए तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड

Josh Hazlewood: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला जाने वाला है। लेकिन इस टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले अब ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है।

Google News Sports Digest Hindi

Josh Hazlewood: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला जाने वाला है। लेकिन इस टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले अब ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है। क्यूंकि टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) चोट के कारण बाहर मुकाबले से हो गए हैं। वहीं अब उनकी जगह पर टीम में सीन एबॉट और ब्रेंडन डोगेट को शामिल किया गया है।

हेजलवुड को क्या हुआ :-

Josh Hazlewood
image source via getty images

एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट मैच से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि, “ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) साइड स्ट्रेन के कारण एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। क्यूंकि ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) को बाईं तरफ हल्की चोट के कारण मैच से बाहर कर दिया गया है। लेकिन अभी हेजलवुड (Josh Hazlewood) शेष श्रृंखला की तैयारी के लिए एडिलेड में समूह के साथ रहेंगे।”

Josh Hazlewood का एडिलेड में जबरदस्त है रिकॉर्ड :-

सम्बंधित खबरें

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ में खेला गया था। तभी तो पर्थ टेस्ट की पहली पारी में जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थे। इस मुकाबले में उन्होंने पहली पारी में 29 रन देकर 4 विकेट लिए थे। जिसके चलते हुए भारतीय पारी 50 रन पर आउट हो गई थी।

Josh Hazlewood
image source via getty images

वहीँ मुकाबले की दूसरी पारी में भी उन्होंने 21 ओवर करते हुए 28 रन देकर 1 विकेट लेकर किफायती गेंदबाजी की थी। इसके अलावा जब भारत पिछली बार एडिलेड में खेला था तो हेजलवुड (Josh Hazlewood) भी ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक थे। तब उन्होंने खेलते हुए पांच ओवरों में 8 रन देकर 5 विकेट लिए थे और तब भारत 36 रन पर आउट हो गया था।

कौन हैं ब्रेंडन डोगेट और सीन एबॉट :-

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेंडन डोगेट ने इसी सीजन तीन शील्ड मैच में 34.27 की औसत से 11 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा अगर डोगेट को टीम में जगह मिलती है तो वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले पांचवें मूल निवासी क्रिकेटर बन जाएंगे। क्यूंकि उनसे पहले जेसन गिलेस्पी, फेथ थॉमस, एश गार्डनर, और स्कॉट बोलैंड को यह मौका मिला है।

Josh Hazlewood
image source via getty images

इसके अलावा तेज गेंदबाज सीन एबॉट भी सफेद गेंद में ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अच्छे खिलाड़ी साबित हुए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2014 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। तब से लेकर अभी तक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 वनडे और 20 टी20 मैच खेले हैं। इसके अलावा इस दौरान उनको एक भी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। इसके अलावा उन्होंने इस सीजन में दो शील्ड मैचों में खेलते हुए 19.84 के औसत से 13 विकेट लिए हैं।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More