Bhuvneshwar Kumar: आईपीएल लीग में खेलते हुए 11 साल बाद सनराइजर्स हैदराबाद से अलग हुए भुवनेश्वर कुमार

Bhuvneshwar Kumar: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भुवनेश्वर कुमार को खरीदा है।

Google News Sports Digest Hindi

Bhuvneshwar Kumar: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को खरीदा है। उनको इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 10.75 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर खरीदा है। इसके चलते हुए अब यह भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) 1 साल बाद अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद से अगल हो गए है।

Bhuvneshwar Kumar
image source via getty images

वहीं इस बार आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को रिलीज कर दिया था। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के ऐसे फैसले की किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि वह ऐसा बड़ा कदम उठाने वाली है। तभी तो अब अपनी टीम से लंबे समय बाद अलग होने पर भुवनेश्वर (Bhuvneshwar Kumar) ने एक इमोशनल पोस्ट करते हुए हैदराबाद की टीम को अलविदा कहा है।

पिछले सीजन तक हैदरबाद की टीम का हिस्सा थे भुवी :-

साल 2014 में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल हुए थे। तभी तो यह तेज गेंदबाज पूरे 11 साल तक एसआरएच टीम का हिस्सा रहे है।

Bhuvneshwar Kumar
image source via getty images

इसके अलावा अब 11 सालों का साथ छूटने के बाद भारतीय गेंदबाज ने हैदराबाद की टीम के लिए इमोशनल अंदाज में अलविदा कहा है। तभी तो अब भुवनेश्वर कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया है। वहीं इस वीडियो में भुवी ने 11 सालों में एसआरएच के साथ बिताए कुछ खास पलों को शेयर किया है।

एसआरएच टीम के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट :-

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने इस डाले गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, “एसआरएच के साथ 11 अविश्वसनीय सालों के बाद मैं अब इस टीम को अलविदा कहता हूं।

सम्बंधित खबरें

इसके अलावा मेरे पास बहुत सारी ना भूलने वाली और चियर करने वाली यादें भी हैं।

Bhuvneshwar Kumar
image source via getty images

इस दौरान एक चीज जो मेरे लिए काफी खास रही है वो है सभी फैंस का प्यार जो काफी शानदार रहा है। मुझे आपका सपोर्ट लगातार मिलता रहा है। तभी तो मैं आपके इस प्यार और सपोर्ट को हमेशा अपने साथ रखूंगा।”

Bhuvneshwar Kumar का आईपीएल करियर :-

आईपीएल में अभी तक तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने 176 मैचों में खेलते हुए 181 विकेट हासिल किए हैं। वहीं इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल में 2 बार 4 और 2 बार 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया है।

Top 5 Bowlers Who Have Bowled Most Dot Balls In IPL History
Bhuvneshwar Kumar / Getty Image

इसके अलावा वह दो बार आईपीएल के इतिहास में पर्पल कैप जीतने वाले इकलौते गेंदबाज हैं। वहीं अब जब वह बेंगलुरु की टीम में आ गए है तो देखना होगा कि इस टीम के साथ खेलते हुए उनका (Bhuvneshwar Kumar) प्रदर्शन कैसा रहता है।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More