ENG VS IND: इंग्लैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच इस समय चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। इस बीच अब भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड में खेलते हुए अपने 1,000 टेस्ट रन पूरे किए हैं। उन्होंने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में मैनचेस्टर टेस्ट की अपनी पहली पारी में 11 रन बनाते ही इस उपलब्धि को हासिल कर लिया है। इसके अलावा वह टेस्ट फॉर्मेट में इंग्लैंड की धरती पर इस आंकड़े को छूने वाले भारत के सिर्फ 5वें बल्लेबाज बने हैं। चलिए केएल राहुल के टेस्ट प्रारूप के आंकड़ों पर भी एक नजर डाल लेते हैं।
विशेष सूची में शामिल हुए केएल राहुल :-
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए केएल राहुल से पहले ऐसा कारनामा पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर और विराट कोहली कर चुके हैं। इसके अलावा तेंदुलकर ने इंग्लैंड में 30 पारियों में 54.31 की शानदार बल्लेबाजी औसत के साथ 1,575 रन बनाए थे।

जबकि भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज द्रविड़ ने भी इंग्लैंड में 23 पारियों में 68.80 की बेहतरीन बल्लेबाजी औसत के साथ 1,376 रन बनाए थे। वहीं पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गावस्कर ने भी इंग्लैंड में 16 मैचों में खेलते हुए 41.14 की बल्लेबाजी औसत के साथ 1152 रन बनाए थे। इसके अलावा पूर्व दिग्गज कोहली ने इंग्लैंड में 33 पारियों में 33.21 की बल्लेबाजी औसत के साथ 1,096 रन बनाए थे।
विभिन्न देशों में राहुल के आंकड़े :-
भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड से पहले केवल भारत में ही 1,000 से अधिक रन बनाए हैं। अपने घर पर खेलते हुए उन्होंने 20 टेस्ट की 32 पारियों में 39.62 की बल्लेबाजी औसत के साथ 1,149 रन बनाए हैं। वहीं इस बीच हमें उनके बल्ले से 1 शतक और 10 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं।

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेलते हुए उन्होंने 25.72 की बल्लेबाजी औसत के साथ केवल 463 रन बनाए हैं। जबकि दक्षिण अफ्रीका की धरती पर उन्होंने 28.38 की बल्लेबाजी औसत से 369 रन बनाए हैं। वहीं वेस्टइंडीज की धरती पर खेलते हुए भारतीय सलामी बल्लेबाज राहुल ने 48.14 की शानदार बल्लेबाजी औसत के साथ 337 रन बनाए हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।