IPL 2024: कोलकाता के तूफान में उड़ी राजधानी दिल्ली, KKR ने DC को 106 रन के बड़े अंतर से हराया
मुकाबले में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने कुल 272 रन बनाए थे।
IPL 2023 के 16वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में कोलकता ने दिल्ली को एकतरफा अंदाज में शिकस्त दे दी। जानमैकारी के लिए बता दें कि ये मुकाबला विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला गया। मुकाबले में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने कुल 272 रन बनाए थे। इसके जवाब में दिल्ली की टीम ने 17.2 ओवर में 166 रन बनाए। जिसका मतलब हुआ कि केकेआर ने मुकाबले को 106 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया। केकेआर की टीम इस सीजन शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। इस टीम की ये आईपीएल 2024 में लगातार तीसरी जीत है।
Thunderous batting display 👏
Comprehensive bowling & fielding display 👏A hat-trick of wins for @kkriders & they go to the 🔝 of the points table 💜
Scorecard ▶️ https://t.co/SUY68b95dG #TATAIPL | #DCvKKR pic.twitter.com/xq4plqLatQ
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2024
कोलकाता ने रचा इतिहास
कोलकाता की तरफ से पारी की शुरुआत फिल साल्ट और सुनील नरेन ने की। हांलाकि साल्ट ज्यादा कुछ नहीं कर सके, वो 18 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन उसके बाद सुनिल नरेन और अंगकृश रघुवंशी के बीच कुल 104 रन की जबरदस्त साझेदारी हुई। सुनील नरेन ने 39 गेंदों में 85 रन की तुफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने कुल 7 चौके और 7 छक्के लगाए। दूसरी तरफ आईपीएल में अपनी डेब्यू पारी खेलने वाले अंगकृश ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बनाए। आखिरी ओवर्स में रिंकू सिंह ने भी अपना दम दिखाया। रिंकू ने 8 गेंद में 26 रन की कैमियो पारी खेलकर टीम को अहम योगदान दिया। जिसका नतीजा ये रहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली के सामने 272 रन बना डाले। बता दें कि ये कोलकाता नाइट राइडर्स का आईपीएल के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर हो गया है।