इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के टूर्नामेंट में आज सीजन का 17वां मैच खेला जाएगा। इस दौरान गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) एक दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगे। ये मुकाबला मौजूदा वक्त में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है। इससे पहले शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस ने इस सीजन में अपने अभियान की शुरुआत इसी मैदान से जीत के साथ की थी। इसके बाद दूसरे मुकाबले में गुजरात को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन तीसरे मुकाबले में GT ने गुजरात को हराकर सीजन में शानदार वापसी कर दी। अगर बात करें किंग्स इलेवन पंजाब किंग्स की तो वर्तमान समय में ये टीम परेशानी में है। अपने पहले मैच में ही दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद दूसरे और तीसरे मुकाबले में पंजाब ने आरसीबी और एलएसजी से हार का तगड़ा स्वाद चखा है। ऐसे में आज का मैच GT और PBKS दोनों की फ्रेंचाईजी के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
आईपीएल इतिहास में अब तक गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ केवल तीन बार ही आमने-सामने आई हैं। बता दें कि साल 2022 में गुजरात टाइटंस की टीम ने आईपीएल में अपना डेब्यू किया था। इस दौरान गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को दो बार हराया है, जबकि पंजाब एक बार गुजरात को मात देने में कामयाब हो पाई है। आज मैच शुरु होने तक अहमदाबाद का तापमान करीब 36 डिग्री के आसपास रहेगा। माना जा रहा है कि पूरे खेल के दौरान लगभग यही तापमान बना रहेगा। आज अहमदाबाद में बारिश होने की संभावना ना के बराबर है। इसके अलावा हवा की गति 13 किमी/प्रति घंटा तक बनी रहेगी।
पिच रिपोर्ट
इस वक्त अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम का मैदान दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है। यहां की पिच लाल और काली मिट्टी से बनी हुई है। बता दें कि काली पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है, क्योंकि इसमें उछाल होती है। दूसरी तरफ लाल मिट्टी की तासीर जल्द सूखने वाली होती है। जिसका मतलब हुआ कि स्पिन गेंदबाजों के लिए ये पिच मददगार होगी। अगर बात करें बल्लेबाजी की तो ये पिच बल्लेबाजी करने के लिए काफी आसान मानी जाती है। इस हिसाब से मान सकते हैं कि ये पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए आसान है। आज का मैच हाई स्कोरिंग हो सकता है।
गुजरात टाइटंस का स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड, डेविड मिलर, ऋधिमान साहा, रोबिन मिंज, केन विलियमसन, अभिनव मंधार, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंंडे, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, सुशांत मिश्रा, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, साई किशोर, उमेश यादव, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा और मानव सुथार।
पंजाब किंग्स का स्क्वॉड
शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व ताइडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम करन, कागिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विद्धथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी और राइली रूसो।
ये भी पढ़ें: कोलकाता के तूफान में उड़ी राजधानी दिल्ली, KKR ने DC को 106 रन के बड़े अंतर से हराया
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।
1 Comment
Pingback: GT vs PBKS Prediction Include these players in your fantasy team.