GT vs PBKS Prediction: फैंटसी टीम में इन खिलाड़ियों को शामिल करें मालामाल
ये मुकाबला मौजूदा वक्त में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है और शाम 07:30 बजे से शुरु होगा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के टूर्नामेंट में आज सीजन का 17वां मैच खेला जाएगा। इस दौरान गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) एक दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगे। ये मुकाबला मौजूदा वक्त में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है और शाम 07:30 बजे से शुरु होगा जबकि मैच के लिए टॉस 07:00 बजे होगा। आज के मैच में शिखर धवन की टीम के लिए शुभमन गिल के गेंदबाजों से पार पाना सबसे पहली चुनौती होने वाली है।
दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है मैच
इससे पहले शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस ने इस सीजन में अपने अभियान की शुरुआत इसी मैदान से जीत के साथ की थी। इसके बाद दूसरे मुकाबले में गुजरात को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन तीसरे मुकाबले में GT ने गुजरात को हराकर सीजन में शानदार वापसी कर दी। अगर बात करें किंग्स इलेवन पंजाब किंग्स की तो वर्तमान समय में ये टीम परेशानी में है। अपने पहले मैच में ही दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद दूसरे और तीसरे मुकाबले में पंजाब ने आरसीबी और एलएसजी से हार का तगड़ा स्वाद चखा है। ऐसे में आज का मैच GT और PBKS दोनों की फ्रेंचाईजी के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
पंजाब के बल्लेबाजों से सामने गुजरात के गेंदबाज पेश करेंगे चुनौती
पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों के लिए इस मैच में सबसे बड़ी चुनौती गुजरात टाइटंस के गेंदबाज होंगे। दूसरी तरफ पंजाब के स्टार बल्लेबाज लियम लिविंगस्टन भी टीम की परेशानियों में इजाफा बढ़ सकते हैं। पिछले मैच में लियम की मांसपेशियों में खिचाव आया था। यदि वो आज में मैच में नहीं खेलते हैं तो पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी कमजोर पड़ेगी। पंजाब के बल्लेबाजों को राशिद खान और नूर अहमद जैसे फिरकी गेंदबाजों से पार पाना है, तभी वो एक मैच को अपने नाम करने में कामयाब हो सकते हैं।
GT vs PBKS फैंटसी टीम
विकेटकीपर: जॉनी बेयरस्टो, रिद्धिमान साहा
बल्लेबाज: शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, साई सुदर्शन, शिखर धवन
ऑलराउंडर: सैम करन (उपकप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई
गेंदबाज: राशिद खान, मोहित शर्मा, अर्शदीप सिंह
ये भी पढ़ें: आज गुजरात की पंजाब से भिड़ंत, जानिए कैसी होगी पिच और कैसा रहेगा मौसम
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।