आईसीसी ने इन तीन खिलाड़ियों को किया एक खास अवार्ड के लिए नॉमिनेट
बता दें कि आईसीसी पिछले कुछ सालों से इस अवॉर्ड को हर महीने दे रहा है। जिसके तहत हर महीने में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को आईसीसी ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ के अवॉर्ड से सम्मानित करता है।
भारत समेत पूरी दुनिया में इस वक्त आईपीएल की धूम है और इसी बीच आईसीसी ने एक खास अवॉर्ड का ऐलान किया है। इस अवॉर्ड के लिए आईसीसी ने दुनिया के तीन खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया है। जानकारी के लिए बता दें कि आईसीसी पिछले कुछ सालों से इस अवॉर्ड को हर महीने दे रहा है। जिसके तहत हर महीने में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को आईसीसी ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ के अवॉर्ड से सम्मानित करता है।
इसी कड़ी में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने 4 अप्रैल को पिछले महीने मार्च 2024 में शानदार प्रदर्शन करने के वाले तीन खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट किया। भारतीय फैंस के लिए ये हैरानी की बात है, क्योंकि नॉमिनेट किए गए खिलाड़ियों में एक भी भारतीय खिलाड़ी नहीं है। इसके पीछे का कारण आईपीएल है। दरअसल, इस वक्त भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त हैं और मार्च के महीने में भारत ने सिर्फ एक ही मैच खेला था। ये ही कारण है कि इस लिस्ट में एक भी भारतीय खिलाड़ी का नाम नहीं है।
मार्क अडायर ने किया शानदार प्रदर्शन
मार्च 2024 के लिए आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ की शार्टलिस्ट में न्यूजीलैंड और आयरलैंड के दो तेज गेंदबाजों को शामिल किया है। मार्क अडायर जो कि आयरलैंड के तेज गेंदबाज है, उन्होंने साल 2019 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उस वक्त से अब तक अडायर आयरलैंड की टीम का अभिन्न हिस्सा रहे हैं। मार्क ने मार्च में ही समपन्न हुई अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच की दो पारियों में मार्क ने कुल 8 विकेट अपने नाम किए थे। ये ही कारण है कि उन्हें प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए चुना गया है।
मैट हैनरी और कामिंदु हेनरी का भी नाम शामिल
इस लिस्ट में दूसरा नाम न्यूजीलैंड के मैट हेनरी का नाम शामिल है। इस तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। इस दौरान वो अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे थे। इसके अलावा लिस्ट में तीसरा नाम कामिंदु मेंडिस का है। साल 2022 के बाद पहली बार उन्होंने श्रीलंकाई टीम में वापसी की थी। कामिंदु ने मार्च के महीने में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में 68 रन बनाए थे। यही कारण है कि उन्हें भी आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए चुना है।