PBKS vs GT: रोमांचक मुकाबले में शशांक के तूफान से ढेर हुई गुजरात टाइटंस, पंजाब ने 3 विकेट रहते जीता मैच
गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स के सामने 200 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया।
पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच अहमदाबा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 17वां मुकाबला खेला गया। ये मुकाबला अंतिम गेंद तक पहुंचा, जो कि काफी रोमांचक भरा रहा। इस मैच में पंजाब ने गुजरात को शिकस्त दे दी है। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स के सामने 200 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। इसके जबावा में पंजाब किंग्स ने 19.5 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। हांलाकि पंजाब की शुरुआत खराब रही लेकिन बाद में शशांक सिंह की अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम ने इस सीजन की अहम जीत हासिल कर ली। गुजरात की तरफ से नूर अहमद ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
शशांक सिंह ने खेली ताबड़तोड़ पारी
गुजरात की तरफ से कप्तान शुभमन गिल ने 89 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। ये ही कारण था कि उनकी टीम पंजाब के सामने 199 रन बना सकी। 200 रनों का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान शिखर धवन दूसरे ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव का शिकार बने। इसके कुछ देर बाद ही जॉनी बेयरस्टो को रूपे में पंजाब को दूसरा झटका लगा। हांलाकि प्रभसिमरन ने 35 रन बनाए। इसके बाद पंजाब किंग्स को अंतिम को दो ओवर में 25 रन बनाने थे। युवा बल्लेबाज शशांक सिंह की ताबड़तोड़ 61 रन की पारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने ये स्कोर हासिल कर लिया। इसके अलावा इंपेक्ट खिलाड़ी अशुतोष शर्मा ने भी शानदार पारी खेली। उन्होंने 17 गेंदों में 31 रन बनाए।
2️⃣ Points ✅
Young guns Shashank Singh and Ashutosh Sharma win it for @PunjabKingsIPL 🙌
They get over the line as they beat #GT by 3 wickets 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/0Sy2civoOa #TATAIPL | #GTvPBKS pic.twitter.com/m7b5f8jLbz
— IndianPremierLeague (@IPL) April 4, 2024
कुछ ऐसा रहा आखिरी ओवर
जीत के लिए कुल मिलाकर पंजाब किंग्स को आखिरी ओवर में कुल 7 रन चाहिए थे। इस दौरान दर्शन गुजरात के कप्तान ने दर्शन नालकंडे को गेंद दी। इस ओवर की पहली ही गेंद पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे आशुतोष शर्मा पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। तब मैच का रोमांच में और ज्यादा इजाफा हो गया। इस के बाद दर्शन ने वाइड बॉल डाल दी। यानी अब पांच गेदों पर छह रन चाहिए थे। ओवर की दूसरी गेंद पर हरप्रीत बराड़ रन नहीं ले पाए। इसकी अगली गेंद पर उन्होंने एक लेकर शशांक सिंह को स्ट्राइक दे दी। ओवर की चौथी गेंद पर शशांक ने चौका लगाया। फिर पांचवी गेंद पर एक रन लेकर शशांक सिंह ने पंजाब किंग्स की झोली में जीत डाल दी।