Lionel Messi Will Not Play For Inter Miami In Leagues Cup 2024 Knockouts
इंटर मियामी क्लब फुटबॉल (Inter Miami CF) के कोच गेरार्डो मार्टिनो (Gerardo Martino) ने मंगलवार को पुष्टि की है कि, अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) बुधवार को मौजूदा मेजर लीग सॉकर (MLS) चैंपियन कोलंबस क्रू (Columbus Crew) के खिलाफ कोलंबस में खेले जाने वाले लीग्स कप 2024 (Leagues Cup 2024) के नॉकआउट मैच में नहीं खेल पाएंगे।

बता दें कि, लीग्स कप (Leagues Cup); मेजर लीग सॉकर (MLS) और लीगा एमएक्स (Liga MX) के क्लबों के बीच खेला एक टूर्नामेंट है, जिसमें लियोनल मेस्सी ने पिछले साल इंटर मियामी (Inter Miami CF) को पहला खिताब दिलाने में मदद की थी।
चोट से रिकवरी ना हो पाने के चलते लीग कप 2024 के नॉकआउट मैचों से बाहर हुए लियोनेल मेस्सी

अर्जेंटीना को कोपा अमेरिका 2024 का खिताब दिलाने वाले मेस्सी को उस टूर्नामेंट में कोलंबिया के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में टखने में चोट लग गई थी, जिसके बाद से ही वह फुटबॉल से पूरी तरह से दूर हैं। यह माना जा रहा था कि, वह लीग्स कप 2024 (Leagues Cup 2024) के नॉकआउट मैचों में इंटर मियामी के लिए खेलते दिखेंगे, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि मेस्सी इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं खेल सकेंगे।
गौरतलब हो कि, लीग्स कप की डिफेंडिंग चैम्पियन कोलंबस क्रू और इस सीजन प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद इंटर मियामी के बीच राउंड 16 स्टेज का एक मुकाबला बुधवार को भारतीय समयानुसार सुबह 5:०० बजे से खेला जाएगा, जिसमें जीत हासिल करने वाली टीम क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएगी। इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले शनिवार और रविवार को खेले जाएंगे।
मंगलवार को राउंड ऑफ 16 की हो चुकी है शुरुआत

राउंड ऑफ़ 16 की शुरुआत मंगलवार को सिएटल साउंडर्स (Seattle Sounders) और प्यूमास यूएनएएम (Pumas UNAM) के बीच होने वाले मुक़ाबले से हो चुकी है, जिसमें सिएटल ने 4-0 से एकतरफा जीत हासिल की। इस मुकाबले में प्यूमास के लिसेंड्रो मैगलान को अंतिम समय (90+2”) में रेड कार्ड दिखाया गया था, जिसका फायदा सिएटल साउंडर्स ने एक अतिरिक्त गोल दागकर उठाया।
बुधवार को लीग्स कप 2024 के राउंड ऑफ 16 स्टेज में फिलाडेल्फिया बनाम सिनसिनाटी, कोलंबस बनाम इंटर मियामी, क्रूज़ अज़ुल बनाम माज़ात्लान, टाइग्रेस बनाम न्यूयॉर्क सिटी, टोलुका बनाम कोलोराडो, क्लब अमेरिका बनाम सेंट लुईस तथा सैन जोस बनाम लॉस एंजिल्स एफसी के मुकाबले खेले जाएंगे।