साल 2024 में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके सभी क्रिकेटरों की सूची

साल 2024 में कुल 31 खिलाड़ियों ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट के अलग-अलग प्रारूपों से संन्यास लिया। इनमें से 24 खिलाड़ियों ने पूरी तरह से अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

List of Cricketers Who Retired from International Cricket in 2024: हर साल की तरह 2024 में भी कई क्रिकेटरों ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया और अपने करियर को विराम दिया। दिसम्बर 2024 में कई चर्चित खिलाड़ियों ने अचानक से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया, जिसमें रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम जैसे नाम शामिल हैं।

2024 में रिटायरमेंट की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के पूर्व टेस्ट कप्तान डीन एल्गर के संन्यास लेने के साथ हुई और रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के साथ समाप्त हुई। इस बीच कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों या कुछ प्रारूपों से संन्यास लिया।

साल 2024 में 31 खिलाड़ियों ने लिया अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट के अलग-अलग प्रारूपों से संन्यास

Ravichandran Ashwin Retired from International Cricket in 2024
Ravichandran Ashwin Retired from International Cricket in 2024

साल 2024 में कुल 31 खिलाड़ियों ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट के अलग-अलग प्रारूपों से संन्यास लिया। इनमें से 24 खिलाड़ियों ने पूरी तरह से अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया, जबकि 6 खिलाड़ियों ने किसी एक फॉर्मेट से और एक खिलाड़ी ने दो फॉर्मेट के अन्तर्राष्ट्रीय मैचों ना खेलने का फैसला किया।

सम्बंधित खबरें

इस साल टी20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, ब्रायन मसाबा, शाकिब अल हसन और महमुदुल्लाह ने संन्यास की घोषणा की, जबकि शाकिब और हेनरिक क्लासेन टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा। अन्य खिलाड़ियों ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया।

List of Cricketers Who Retired from International Cricket in 2024

साल 2024 में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके सभी क्रिकेटरों की सूची

  1. डीन एल्गर (सभी फॉर्मेट से) – 03 जनवरी
  2. हेनरिक क्लासेन (सिर्फ टेस्ट से) – 08 जनवरी
  3. वरुण आरोन (सभी फॉर्मेट से) – 19 फरवरी
  4. नील वैगनर (सभी फॉर्मेट से) – 27 फरवरी
  5. कॉलिन मुनरो (सभी फॉर्मेट से) – 10 मई
  6. दिनेश कार्तिक (सभी फॉर्मेट से) – 1 जून
  7. केदार जाधव (सभी फॉर्मेट से) – 3 जून
  8. ब्रायन मसाबा (टी20 अन्तर्राष्ट्रीय से) – 14 जून
  9. डेविड वीजा (सभी फॉर्मेट से) – 15 जून
  10. साइब्रांड एंजेलब्रेक्ट (सभी फॉर्मेट से) – 17 जून
  11. सौरभ तिवारी (सभी फॉर्मेट से) – 19 जून
  12. डेविड वॉर्नर (सभी फॉर्मेट से) – 25 जून
  13. विराट कोहली (सिर्फ टी20 अन्तर्राष्ट्रीय से) – 29 जून
  14. रोहित शर्मा (सिर्फ टी20 अन्तर्राष्ट्रीय से) – 29 जून
  15. रविंद्र जडेजा (सिर्फ टी20 अन्तर्राष्ट्रीय से) – 30 जून
  16. जेम्स एंडरसन (सभी फॉर्मेट से) – 12 जुलाई
  17. शिखर धवन (सभी फॉर्मेट से) – 24 अगस्त
  18. शैनन गेब्रियल (सभी फॉर्मेट से) – 28 अगस्त
  19. डेविड मलान (सभी फॉर्मेट से) – 28 अगस्त
  20. विल पुकोवस्की (सभी फॉर्मेट से) – 29 अगस्त
  21. बरिंदर सरन (सभी फॉर्मेट से) – 29 अगस्त
  22. मोईन अली (सभी फॉर्मेट से) – 8 सितंबर
  23. शाकिब अल हसन (टेस्ट और टी20 अन्तर्राष्ट्रीय से) – 26 सितंबर
  24. महमुदुल्लाह (सिर्फ टी20 अन्तर्राष्ट्रीय से) – 12 अक्टूबर
  25. मैथ्यू वेड (सभी फॉर्मेट से) – 29 अक्टूबर
  26. रिद्धिमान साहा (सभी फॉर्मेट से) – 04 नवम्बर
  27. सिद्धार्थ कौल (सभी फॉर्मेट से) – 28 नवंबर
  28. इमाद वसीम (सभी फॉर्मेट से) – 13 दिसंबर
  29. मोहम्मद आमिर (सभी फॉर्मेट से) – 14 दिसंबर
  30. टिम साउदी (सभी फॉर्मेट से) – 17 दिसंबर
  31. रविचंद्रन अश्विन (सभी फॉर्मेट से) – 18 दिसंबर

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More