LSG के ओनर संजीव गोयनका ने केएल राहुल पर दी बड़ी प्रतिक्रिया
लखनऊ सुपर जायंट्स के ओनर संजीव गोयनका ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
![LSG Owner Sanjeev Goenka KL Rahul](https://hindi.sportsdigest.in/wp-content/uploads/2024/12/Sanjeev-Goenka-KL-Rahul.webp)
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ओनर Sanjeev Goenka ने अपनी आईपीएल टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज KL Rahul को ‘शरीफ इंसान’ बताया है।
आईपीएल 2024 के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी, जिसमें संजीव गोयनका केएल राहुल से गुस्से में बात करते नजर आ रहे थे। इसके बाद, कई फैंस और पूर्व क्रिकेटरों ने उनकी आलोचना भी की थी।
दरअसल, पिछले सीजन LSG को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद गोयनका तत्कालीन कप्तान राहुल को डांटते हुए नजर आए थे।
LSG ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले राहुल को रिलीज भी कर दिया था, जिसके बाद तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ भी सामने आईं। हालाँकि, गोयनका ने हाल ही में राहुल के साथ अपने रिश्तों पर बड़ी बात कही।
![Sanjeev Goenka](https://hindi.sportsdigest.in/wp-content/uploads/2024/12/Sanjeev-Goenka-png.webp)
गोयनका ने टीआरएस पॉडकास्ट पर कहा, “केएल राहुल हमेशा मेरे लिए परिवार की तरह रहे हैं और वह ऐसे ही रहेंगे। उन्होंने तीन साल तक लखनऊ की कप्तानी की और अपने कार्यकाल के दौरान शानदार परिणाम दिखाए हैं। मैं वास्तव में उनके अच्छे की कामना करता हूं, चाहे कुछ भी हो जाए।”
राहुल के बारे में बात करते हुए गोयनका ने कहा, “शरीफ इंसान है। वह बहुत ईमानदार व्यक्ति है और मैं चाहता हूं कि उसके जैसे ईमानदार व्यक्ति के साथ सब कुछ अच्छा हो। वह बहुत प्रतिभाशाली भी है और मैं चाहता हूं कि वह अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने प्रदर्शित करे। मुझे पूरा यकीन है कि वह अच्छा करेगा। मेरी शुभकामनाएं उसके साथ हैं।”
क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बनी उस घटना को याद करते हुए गोयनका ने कहा कि, ऐसे भावुक क्षण आते हैं और इनसे रिश्तों में बाधा नहीं आनी चाहिए।
“ऐसे क्षण होते हैं जब आपके मन में भावनाएं होती हैं और उस भावना की अभिव्यक्ति होती है। लेकिन इससे रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ता है। या रिश्ते पर असर नहीं पड़ना चाहिए। मेरे दिल से तो मैं इतना ही कहूंगा कि इज्जत भी है और प्यार भी है।”
यहाँ देखें पूरा इंटरव्यू
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।