Pakistan Bowler: टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान की तरफ से किन गेंदबाजों ने लिए हैं 100 विकेट, जानिए
Pakistan Bowler: इस समय पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 11 रन से हरा दिया है।
Pakistan Bowler: इस समय पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 11 रन से हरा दिया है। वहीं इस मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज (Pakistan Bowler) शाहीन अफरीदी ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की।
अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज (Pakistan Bowler) शाहीन अफरीदी टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट लेने वाले पाकिस्तान के तीसरे और विश्व के कुल 20वें गेंदबाज बन गए है। चलिए इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तरफ से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 100 या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।
Pakistan Bowler शाहीन अफरीदी :-
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज (Pakistan Bowler) शाहीन अफरीदी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए पहले टी-20 मुकाबले में 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। वहीं इस दौरान अब उन्होंने विकेटों के मामले में पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज (Pakistan Bowler) शाहिद अफरीदी (98) को पीछे छोड़ दिया है। अब उनके 74 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 20.87 की औसत और 7.76 की इकॉनमी रेट के साथ 100 विकेट हो गए हैं।
इस दौरान अफरीदी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है। इसके अलावा अब वह क्रिकेट खेल के सभी प्रारूपों में 100 विकेट लेने वाले पाकिस्तान के पहले (Pakistan Bowler) गेंदबाज भी बन गए है। क्रिकेट के इस खेल में खेलते हुए उन्होंने अभी तक वनडे में 23.13 की औसत से 112 विकेट और टेस्ट में 27.88 की औसत से 116 विकेट लिए हैं।
हारिस रऊफ :-
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज (Pakistan Bowler) हारिस रऊफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने थे। उन्होंने यह कारनामा केवल 71 मैचों में ही कर दिया था। इसके अलावा यह गेंदबाज इस समय अपनी तेज गति के लिए भी काफी मशहूर है।
इस पाकिस्तानी स्पीड स्टार (Pakistan Bowler) ने अभी तक 78 टी-20 मैच खेलते हुए 20.76 की औसत और 8.16 की इकॉनमी रेट के साथ 110 विकेट लिए हैं। इसके अलावा वह इस फॉर्मेट में अभी पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं।
शादाब खान :-
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर (Pakistan Bowler) शादाब खान भी इस सूची में शामिल है। इसके अलावा वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 100 से अधिक विकेट लेने वाले इकलौते पाकिस्तानी स्पिनर भी हैं।
इस लेग स्पिनर गेंदबाज ने अभी तक 104 मैचों में 23.57 की औसत और 7.24 की इकॉनमी रेट के साथ 107 विकेट लिए है। वहीं इस दौरान खेलते हुए उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8 रन पर 4 विकेट लेना रहा है। इसके अलावा उन्होंने साल 2017 में ही अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।