IPL 2024: कैसा है चेन्नई की पिच का मिजाज, गेंदबाज या फिर बल्लेबाज, कौन मचाएगा तहलका?
इस मैच के लिए करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों की उत्सुकता अपने चरम पर है। पहले मैच के लिए दोनों टीमें चेन्नई की धरती पर लैंड कर चुकी हैं और मैच के लिए अपनी-अपनी तैयारियों को अंजाम दे रही हैं।
IPL 2024 के लिए बीसीसीआई ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। 22 मार्च शुक्रवार को इस सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है। इस मैच के लिए करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों की उत्सुकता अपने चरम पर है। पहले मैच के लिए दोनों टीमें चेन्नई की धरती पर लैंड कर चुकी हैं और मैच के लिए अपनी-अपनी तैयारियों को अंजाम दे रही हैं। अब ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर पहले मैच में चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम की पिच कैसी रहेगी? यहां पर कितना स्कोर बन सकता है? आज के इस लेख में हम आपकी इन्हीं बातों पर चर्चा करने जा रहे हैं। आइए जानते हैं एमए चिदंबरम स्टेडियम मैदान के बारे में।
स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार है चेन्नई की पिच
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच के दिन की बात की जाए तो यहां की पिच एकदम फ्रेश मिलने वाली है, क्योंकि ये पहला ही मैच होगा। इस दौरान ये भी जानकारी सामने आ रही है कि 22 मार्च के दिन बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को ही चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। अगर चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम के मैदान का इतिहास देखें तो यहां पर स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। यहां पर बॉल तेजी से घुमती है, इसलिए बल्लेबाजों को स्पिन गेंदबाजों के सामने अपने शॉट सलैक्शन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में माना जा सकता है कि इस पिच पर भी सब स्थितियों के अनुकुल रहा तो यकीनन स्पिन गेंदबाज को फायदा मिल सकता है।
स्पिनर्स का जीत में होगा अहम योगदान
जैसा कि पहले ही बता चुके हैं कि चेन्नई के मैदान पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है। ऐसे में टीम की हार-जीत पर स्पिनर्स का अहम योगदान होगा। बता दें कि पहले मैच में सीएसके की टीम में बड़े स्पिन गेंदबाज नजर आ सकते हैं। सीएसके की तरफ से रवींद्र जडेजा, रचिन रवींद्र और मोइन अली जीत में अहम योगदान निभा सकते हैं। दूसरी तरफ आरसीबी के लिए ग्लेन मैक्सवेल और कर्ण शर्मा जैसे गेंदबाज मैच की बाजी पलटने की क्षमता रखते हैं। अब देखना होगा कि आखिर पहले मैच में चेन्नई का मैदान कैसा स्वभाव दिखाता है।
चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मोईन अली, दीपक चहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, अजिंक्या रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सेंटरन, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, माहीश तीक्ष्णा, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डिरेट मिचेल, समीर रिजवी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का स्क्वॉड
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लैन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार वैश्यक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।
ये भी पढ़ें: दुनिया के टॉप 5 में 3 भारतीय बल्लेबाज, रोहित को हुआ फायदा
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।