पैट कमिंस को SRH का कप्तान बनाए जाने पर हैरान हैं आर. अश्विन, दिया ये अहम बयान
17वें सीजन के लिए हैदराबाद की फ्रैंचाईजी ने पैट कमिंस को टीम का हिस्सा बनाने के लिए 20 करोड़ 50 लाख रुपये खर्च कर खरीदा था।
आईपीएल के 17वें सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को भारी-भरकम रकम देकर खरीदा। इसके तुरंत बाद उन्हें टीम का कप्तान भी बना दिया गया। इससे पिछले सीजन एसआरएच की टीम में कप्तानी की जिम्मेदारी साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी एडन मारक्रम ने निभाई थी। लेकिन उनकी कप्तानी में टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। इसके बाद 17वें सीजन के लिए हैदराबाद की फ्रैंचाईजी ने पैट कमिंस को टीम का हिस्सा बनाने के लिए 20 करोड़ 50 लाख रुपये खर्च कर खरीदा था। इसके बाद उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया। लेकिन अब राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज आर. अश्विन ने उनको कप्तान बनाए जाने पर हैरान जताई है। इस दौरान अश्विन ने एक चौंकाने वाला बयान भी दिया है।
पैट कमिंस को कप्तान बनाए जाने पर हुए हैरानी- आर. अश्विन
रविचंद्रन अश्विन ने उनके यूट्यूब चैनल के माध्यम से पैट कमिंस को कप्तान बनाए जाने को लेकर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा है कि सनराईजर्स ने लगातार 2 सीजन साउथ अफ्रीका टी20 लीग में खिताब जीता है, जिसमें माक्ररम ने कप्तानी की है ऐसे में उन्हें आईपीएल के इस सीजन में भी कप्तान बनाए रखना चाहिए था। जब उन्होंने पैट कमिंस को कप्तान बनाया तो हैरान कर देने वाला निर्णय था। माक्ररम ने एसए20 में अच्छी कप्तानी की है, जिसकी वजह से वह सनराइजर्स को 2 बार खिताब जिताने में सफल रहे। ऐसे में उनसे ये जिम्मेदारी नहीं छीननी चाहिए थी।
वीडियों में अश्विन ने बाद में बताया कि हैदराबाद टीम मैनेजमेंट के लिए प्लेइंग इलेवन चुनना आसान नहीं होगा। कप्तान के तौर पर पैट कमिंस तो हिस्सा होंगे ही, दूसरी तरफ विदेशी खिलाड़ियों में उन्हें मारक्ररम, हेनरिक क्लासेन और वानिंदु हसरंगा को भी खिलाना चाहिए। वहीं, ट्रेविस हेड को उन्हें एक बैकअप खिलाड़ी के तौर पर रखना चाहिए। हसरंगा को यदि वो सभी मैच नहीं खिलाना चाहते हैं तो हालात के अनुसार फजहलक फारुकी को भी अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद को इस सीजन का पहला मैच 23 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है। इस मैच में टीम की कोशिश जीत दर्ज कर सीजन में अच्छी शुरुआत पर होगी।
ये भी पढ़ें: कैसा है चेन्नई की पिच का मिजाज, गेंदबाज या फिर बल्लेबाज, कौन मचाएगा तहलका?
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।