‘मैं सरफराज के पिता के साथ खेल चुका हूं’, रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा
इस दौरान भारत के लिए कई खिलाड़ियों के डेब्यू किया था। इसमें से सबसे ज्यादा चर्चा सरफराज खान की हुई थी। बीते कई समय से वो घरेलू क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर रहे थे। जिसके बाद उनको भारत की नेशनल टीम में शामिल करने की मांग उठ रही थी।
रोहित शर्मा की कप्तानी में हाल में ही भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया था। इस दौरान भारत के लिए कई खिलाड़ियों के डेब्यू किया था। इसमें से सबसे ज्यादा चर्चा सरफराज खान की हुई थी। बीते कई समय से वो घरेलू क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर रहे थे। जिसके बाद उनको भारत की नेशनल टीम में शामिल करने की मांग उठ रही थी। आखिरकार इंग्लैंड सीरीज में उन्हें मौका मिल ही गया। अपनी डेब्यू सीरीज में सरफराज खान ने चयनकर्ताओं को निराश नहीं किया। इंग्लैंड सीरीज में उन्होंने 3 टेस्ट मैचों की 5 पारियों में 50.0 की औसत के साथ कुल 200 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 68 रन था।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बीते बुधवार को इंग्लैंड सीरीज में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने इन खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इन युवा क्रिकेटर्स के साथ खेलना का भरपूर आनंद लिया। इस सीरीज में पांच युवा खिलाड़ी जिसमें रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, आकाश दीप और देवदत्त पाडिक्कल ने भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था।
युवा खिलाड़ी उम्मीदों पर खरे उतरे- रोहित शर्मा
कप्तान रोहित शर्मा ने इन सभी खिलाड़ियों के बारे में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बात की। उन्होंने कहा कि, “व्यक्तिगत रूप से मुझे इनके साथ काम करके बहुत मजा आया। जितने भी युवा लड़के थे, सब काफी चुलबुले थे। इनमें से अधिकतर को मैं अच्छे से जानता था और मुझे उनके मजबूत पक्षों के बारे में पता था। मैं जानता था कि वह किस तरह से खेलना चाहते हैं। मेरा काम केवल उन्हें सहज बनाए रखना था। जिस तरह से उन्होंने मेरी और राहुल भाई (मुख्य कोच) की उम्मीदों को पूरा किया, वह शानदार था।”
मैं सरफराज के पिता के साथ खेल चुका हूं- रोहित शर्मा
इस दौरान रोहित शर्मा ने सबसे चर्चित युवा खिलाड़ी सरफराज खान के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, “मैं इन सभी लड़कों के डेब्यू में खो गया था। उनके माता-पिता भी वहां पर थे, बहुत सारी भावनाएं थीं। मुझे उनका डेब्यू देखकर बहुत मजा आया। मैं सरफराज के पिता के साथ कांगा लीग में खेल चुका हूं।”
सरफराज खान के पिता के बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा ने आगे कहा कि, “उनके (सरफराज खान) के पिता बाएं हाथ के बल्लेबाज थे। वह एक आक्रमक खिलाड़ी थे और मुंबई क्रिकेट सर्कल में बहुत प्रसिद्ध थे। मैं उनके प्रयास और कड़ी मेहनत को स्वीकार करना चाहता था जिसका फल उनके बेटे को भारत के लिए खेलने में मिला। मैं बस उन्हें यह बताना चाहता था कि उनके बेटे की टेस्ट कैप उतनी ही उनकी है जितनी कि उनके बेटे की।”
ये भी पढ़ें: पैट कमिंस को SRH का कप्तान बनाए जाने पर हैरान हैं आर. अश्विन, दिया ये अहम बयान
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।