Martin Guptill: न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, ऐसा रहा उनका करियर

Martin Guptill: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

Google News Sports Digest Hindi

Martin Guptill: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। गुप्टिल ने साल 2022 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। वह काफी लम्बे समय से न्यूजीलैंड की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे है।

Martin Guptill
image source via getty images

इस दौरान खेलते हुए उन्होंने (Martin Guptill) बल्लेबाजी में कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए है। वह न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक है। कई बार उन्होंने अपनी टीम को जीत का स्वाद भी चखाया है। अब इस आक्रामक बल्लेबाज (Martin Guptill) ने संन्यास के मौके पर न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड का आभार व्यक्त किया है। इस बीच उन्होंने अपने प्रशंसकों को भी याद किया।

न्यूजीलैंड के लिए खेलना गर्व की बात है :-

Martin Guptill
image source via getty images

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज गुप्टिल (Martin Guptill) ने तीनों प्रारूपों को मिलाकर अपनी टीम के लिए कुल 367 मैच खेले हैं। अब उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड को धन्यवाद देते हुए कहा है कि, “बचपन से ही न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेलना मेरा सपना था और मैं अपने देश के लिए 367 मैच खेलने पर काफी अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली और गर्व महसूस करता हूं। मैं उन सभी यादों को हमेशा संभाल कर रखूंगा जो मैंने शानदार लोगों के साथ न्यूजीलैंड की जर्सी पहनकर बनाई थीं।”

परिवार को लेकर क्या बोले गुप्टिल :-

मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) ने आगे कहा कि, “अब मैं अपने सभी साथियों और कोचिंग स्टाफ को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं। इस बीच मैं मार्क ओडॉनेल का काफी धन्यवाद करना चाहता हूं। क्यूंकि उन्होंने ही अंडर-19 स्तर से मुझे कोचिंग दी है।

सम्बंधित खबरें
Martin Guptill
image source via getty images

इसके अलावा मेरी पत्नी लॉरा और हमारे खूबसूरत बच्चों हार्ले और टेडी को भी धन्यवाद। उन्होंने अपनी पत्नी लॉरा के लिए कहा कि आपने मेरे और हमारे परिवार के लिए जो त्याग किए हैं, उसके लिए आपका बहुत धन्यवाद। इस दौरान आप मेरी सबसे बड़ी समर्थक रही हो। इसलिए मैं आप का सदा ही आभारी रहूँगा।”

Martin Guptill का अंतरराष्ट्रीय करियर :-

मार्टिन गुप्टिल ने न्यूजीलैंड के लिए 122 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 31.81 की औसत और 135.70 की स्ट्राइक रेट से 3,531 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 20 अर्धशतक भी लगाए है। इसके अलावा उन्होंने 198 वनडे मैचों में 41.73 की औसत और 87.29 की स्ट्राइक रेट से 7,346 रन भी बनाए।

Martin Guptill
image source via getty images

इस फॉर्मेट में उनके (Martin Guptill) बल्ले से 18 शतक और 39 अर्धशतक भी आए है। वहीं अपने पूरे टेस्ट करियर में उन्होंने लगभग 30 की बल्लेबाजी औसत के साथ कुल 2,586 रन बनाए है। इस फॉर्मेट में भी उनके बल्ले से 3 शतक और 17 अर्धशतक आए है।

वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले इकलौते कीवी बल्लेबाज :-

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज गुप्टिल (Martin Guptill) ने साल 2015 के विश्व कप में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए मुकाबले में 163 गेंदों में नाबाद 237 रन बनाए थे। अपनी इस पारी में उन्होंने 24 चौके और 11 छक्के लगाए थे।

उस समय वह 50 ओवर के फॉर्मेट में दोहरा शतक लगाने वाले विश्व के 5वें बल्लेबाज बने थे। इसके अलावा न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की तरफ से इस कारनामे को करने वाले वह इकलौते बल्लेबाज हैं। वह वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा (264 रन) के बाद दूसरे सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर वाले बल्लेबाज भी हैं।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More