Steve Smith: श्रीलंका दौरे के लिए स्टीव स्मिथ को मिली ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान
Steve Smith: आगामी श्रीलंका के दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने वाले है।

Steve Smith: आगामी श्रीलंका के दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने वाले है। इस दौरे पर अपनी एड़ी की चोट के कारण और अपनी पैटरनिटी लीव के चलते हुए पैट कमिंस टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इस दौरे पर विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। वहीं इस दौरे पर जाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में जोश हेजलवुड और ऑलराउंडर मिशेल मार्श शामिल नहीं हैं।

इस आगामी श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में मौजूदा समय में टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने वाले है। क्यूंकि अपनी एड़ी की चोट और पैटरनिटी लीव के चलते हुए पैट कमिंस इस दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी एड़ी में चोट भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान लगी थी।

इसके अलावा टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी चोट के चलते टीम से बाहर हैं। जबकि ऑलराउंडर मिशेल मार्श को इस बार टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं अब ये दोनों खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं। श्रीलंका दौरे के तुरंत बाद ही यह चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाने वाली है।
ट्रेविस हेड होंगे ऑस्ट्रेलिया के उप-कप्तान :-
भारत के खिलाफ अभी हाल ही में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड को उप-कप्तान बनाया गया है। इस दौरे पर जाने वाली टीम में ब्यू वेबस्टर, सैम कॉन्स्टास और नाथन मैक्सविनी भी शामिल हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा है कि, “हमारे लिए श्रीलंका दौरा चुनौतीपूर्ण और रोमांचक होने वाला है। क्योंकि वहां पर अलग-अलग तरह की पिचें मिलती हैं। तभी तो हमारी इस टीम में विभिन्न परिस्थितियों के हिसाब से प्लेइंग इलेवन चुनने के कई विकल्प मौजूद हैं।”
टीम में सबसे अनुभवी बल्लेबाज है Steve Smith :-
इसके अलावा एक कप्तान के रूप में अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। इस खिलाड़ी (Steve Smith) ने साल 2014 में पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभाली थी। तभी तो उनकी कप्तानी में खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को 21 मैचों में जीत मिली।

जबकि इस टीम को केवल 10 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा इस दौरान उनके 7 मैच ड्रा भी रहे है। वहीं साल 2018 में बॉल टेम्परिंग में शामिल होने की वजह से उनपर (Steve Smith) बैन लगा दिया गया था। तब उनको कप्तानी से भी हटा दिया गया था।
श्रीलंका दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है :-
ऑस्ट्रेलिया की टीम :- स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कूपर कॉनॉली, ट्रेविस हेड (उपकप्तान), जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कॉन्स्टास, मैट कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, नाथन मैकस्वीनी, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।