MI vs DC IPL 2024: दिल्ली को हाई स्कोरिंग मैच में रौंद कर मुंबई ने दर्ज की पहली जीत
MI vs DC: आईपीएल 2024 टूर्नामेंट के 20वें मुकाबले में मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को 29 रन से हराकर पहली जीत अपने नाम की.
MI vs DC IPL 2024: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. आईपीएल के 20वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हाई स्कोरिंग मैच में 29 रन से हराया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने रोमारियो शेफर्ड के 10 गेंद पर ताबड़तोड़ 39 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में 234 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज पूरे ओवर खेलकर 205 रन ही बनाने में कामयाब रहे. मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी में मुंबई को पहली जीत दिलाई। इस जीत के बाद मुंबई की टीम पॉइंट्स टेबल में दो स्थान ऊपर आ गयी है और 8वें नंबर पर पहुंच गई है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस मैच को हरने के बाद आखिरी पायदान पर पहुंच गई है.
मुंबई इंडियंस की इस जीत के हीरो रहे रोमारियो शेफर्ड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी के आखिरी ओवर में 32 रन ठोक दिए. रोमारियो शेफर्ड ने सिर्फ 10 गेंदों में नाबाद 39 रन ठोके. उनके बल्ले से 3 चौके और 4 छक्के निकले. इनके अलावा टीम डेविड ने भी 45 रनों की तेज पारी खेली. वहीं, रोहित शर्मा (49 रन), ईशान किशन (42 रन), हार्दिक पांड्या (39 रन) के बल्ले से भी महत्वपूर्ण रन निकले. सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
मुंबई इंडियंस द्वारा दिए गए इस बड़े टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर पृथ्वी शॉ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को मैच में बनाए रखा. जब तक पृथ्वी शॉ क्रीज पर मौजूद थे तब तक लग रहा था कि दिल्ली इस हाई स्कोरिंग लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लेगी। तभी पृथ्वी शॉ 66 रन बनाकर बुमराह की शानदार यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड हो गए.
इसके बाद क्रीज पर आये अफ्रीकन बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स ने मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी, लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स भी दिल्ली की टीम को जीत नहीं दिला सके और 25 गेंदों में ताबड़तोड़ 71 रन बनाकर नाबाद रहे. दिल्ली यह मैच मुंबई से जीत तो जाती पर स्टब्स को टीम के बाकी के बल्लेबाजों का साथ ठीक ढंग से नहीं मिला.
वहीं, मुंबई इंडियंस की तरफ से साउथ अफ्रीकन तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी ने दिल्ली कैपिटल्स के सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. वहीं, भारतीय यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह को 2 विकेट मिले, जबकि रोमारियो शेफर्ड ने ढीली कैपिटल्स के 1 खिलाडी को बहार का रास्ता दिखाया . जबकि दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज झाय रिचर्डसन और अफ्रीकन गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया ने लिए. इस दोनों गेंदबाजों ने मुंबई इंडियंस के 2-2 विकेट चटकाए. जबकि, खलील अहमद ने मुंबई इंडियंस का 1 विकेट चटकाया।
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।