IPL 2024, CSK vs KKR : आइये आज के मैच से पहले हम आपको बताते है चेन्नई में कैसा रहेगा मौसम और दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

IPL 2024 में आज एक बार फिर दो बड़ी टीम आमने सामने होगी. ये मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा.

IPL 2024, CSK vs KKR : अगर बात करें हम आज के मैच की तो आज IPL 2024 में एक बार फिर दो बड़ी टीम आमने सामने होगी. आज मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स अपने घर पर कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करने के लिए पूरी तैयारी के साथ उतरने के लिए तैयार है. यह आईपीएल 2024 का 22वां मुकाबला है.

आज चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए शाम सात बजे मैदान में आएंगे. अगर आईपीएल 2024 में दोनों टीमों के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो, चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक चार मुकाबले खेले है।

इन चार मुकाबलों में से चेन्नई ने 2 मुकाबले जीते है और 2 मुकबलों में उसको हार का सामना करना पड़ा है। वहीं अगर हम बात करें कोलकाता नाइट राइडर्स के मैचों की तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभी तक इस सीजन में कुल तीन मुकाबले खेले हैं और उसने तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है.

अगर आज के मैच की बात की जाये तो देखना ये है कि आज के मैच में किस टीम को जीत मिलती है और किस टीम को हार का सामना करना पड़ता है। चलिए जानते हैं मैच से पहले चेन्नई में आज के मौसम का हाल और वहाँ की पिच रिपोर्ट. और दोनों टीमों की आज की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार आज चेन्नई में मौसम साफ रहेगा. वहां पर आज बारिश की कोई संभावना नहीं है. दिन के समय तापमान 31 से 35 डिग्री के बीच ही रहेगा और आर्द्रता 74 प्रतिशत को पार कर जाएगी. बात की जाये तो आज सभी क्रिकेट प्रेमीयों को एक अच्छा खेल देखने को मिल सकता है.

चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में ज्यादातर पिचें धीमी होती है, वो भी खासकर आईपीएल के लिए ही बनती है . चेन्नई सुपर किंग्स ने इसी धीमी पिच को देखते हुए अपनी टीम बनाई है. हमें उम्मीद है कि आज यहाँ पर धीमे गेंदबाज़ खेल पर हावी रहेंगे. वहीं अगर कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की बात करे तो वह पिच की धीमी सतह होने के बावजूद आज चेन्नई में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.

क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स के पास सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा जैसे धाकड़ फिरकी गेंदबाज हैं जो जरुरत पड़ने पर चेन्नई का काम तमाम कर सकते है। लेकिन अगर बात की जाये चेन्नई सुपर किंग्स की तो उनके पास भी रवींद्र जड़ेजा, महेश थीक्षाना, मिशेल सेंटनर जैसे अनुभवी स्पिन खिलाड़ी है जो इस सतह को काफी अच्छी तरह से जानते है।

क्योंकि एक तो ये चेन्नई का होम ग्राउंड है और उनकी ज्यादातर प्रैक्टिस भी यही पर होती है।और इन सभी गेंदबाजों ने इस लीग में यहां काफी खेला है. वहीं जरुरत पड़ने पर आल राउंडर शिवम दुबे और डेरिल मिशेल की धीमी मध्यम गति की गेंदबाजी भी आज चेन्नई के बहुत काम आ सकती है.

IPL 2024 : चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी/मिशेल सेंटनर, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना

IPL 2024 : कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11
सुनील नारायण, फिल साल्ट, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

IPL 2024 : कोलकाता नाइट राइडर्स टीम
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय। सुयश शर्मा, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, दुशमंथा चमीरा, श्रीकर भरत, नितीश राणा, चेतन सकारिया, शेरफेन रदरफोर्ड, साकिब हुसैन, अल्लाह गजनफर

IPL 2024 : चेन्नई सुपर किंग्स टीम
रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, डेरिल मिशेल, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मोइन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी, शार्दुल ठाकुर/शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, समीर रिजवी, डेवोन कॉनवे, मुस्तफिजुर रहमान, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, आरएस हंगरगेकर, मथीशा पथिराना, निशांत सिंधु, अरवेल्ली अवनीश

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और  football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें FacebookTwitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें। 

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More