Morne Morkel Becomes The New Bowling Coach Of Team India
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बुधवार को पुष्टि की है कि, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मॉर्नी मॉर्कल (Morne Morkel) टीम इंडिया के नए बॉलिंग कोच होंगे। वह जल्द ही हेड कोच गौतम गंभीर (Guatam Gmabhir) के नेतृत्व वाली टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में शामिल होंगे।
बता दें कि, बीसीसीआई ने पिछले महीने श्रीलंका दौरे से पहले गौतम गंभीर (Guatam Gambhir) को टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त किया था। इसके अलावा, कोचिंग स्टाफ में अभिषेक नायर और रियान टेन डोस्काटे को भी शामिल किया गया था, जबकि टी दिलीप को फील्डिंग कोच के रूप में रिटेन किया गया था।
हालाँकि, पहले यह खबरें आ रहीं थीं कि, बीसीसीआई ने जहीर खान और लक्ष्मीपति बालाजी को बॉलिंग कोच बनने के लिए संपर्क किया है और इनमें से ही कोई पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज टीम इंडिया का अगला बॉलिंग कोच होगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

01 सितम्बर से टीम इंडिया के नए बॉलिंग कोच के रूप में नजर आएंगे मॉर्नी मॉर्कल
बीसीसीआई द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, मॉर्नी मॉर्कल (Morne Morkel) 01 सितम्बर से टीम इंडिया के बॉलिंग कोच के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। बता दें कि, वह इससे पहले आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और पाकिस्तान के कोचिंग स्टाफ में बतौर बॉलिंग कोच भी शामिल रह चुके हैं।
ऐसा रहा है मॉर्नी मॉर्कल का अन्तर्राष्ट्रीय करियर

मॉर्नी मॉर्कल ने 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 मैचों में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उन्होंने क्रमशः 309, 188 और 47 विकेट चटकाए। उन्होंने अपने समय में डेल स्टेन और वर्नन फिलेंडर जैसे गेंदबाजों के साथ तिकड़ी बनाई थी, जिसने पूरी दुनिया के बल्लेबाजों के दिलों में खौफ बनाया था।
33 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, लंबे कद के तेज गेंदबाज मॉर्कल ने कोचिंग में हाथ आजमाने से पहले काउंटी क्रिकेट खेला। इसके बाद, उन्होंने पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के बॉलिंग कोच के रूप में काम किया।

बता दें कि, मॉर्नी मॉर्कल और हेड कोच गौतम गंभीर का रिश्ता बहुत पुराना है। उन्होंने तीन सीजन तक कोलकाता नाइट राइडर्स में ड्रेसिंग रूम साझा किया है। दोनों ने लखनऊ सुपर जायंट्स में भी साथ काम किया, जहां गंभीर मेंटर थे और मॉर्कल बॉलिंग कोच थे। गंभीर के इस सीजन से पहले केकेआर में चले जाने के बाद भी मॉर्कल सुपर जायंट्स के गेंदबाजी कोच बने रहे थे।