नमन ओझा ने बिग क्रिकेट लीग 2024 में शतक लगाकर मचाया कोहराम
स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा ने बिग क्रिकेट लीग 2024 में अपना पहला शतक जड़ा है।
बिग क्रिकेट लीग का पहला सीजन सूरत के लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में Naman Ojha ने एमपी टाइगर्स की ओर से खेलते हुए शतक जड़ा है।
स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा ने एमपी टाइगर्स के लिए खेलते हुए नॉर्दर्न चैलेंजर्स के खिलाफ शानदार शतक लगाया, जिसकी बदौलत उनकी टीम ने विपक्षी टीम के सामने 235 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा। इस मुकाबले में शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम नॉर्दर्न चैलेंजर्स को हार का सामना करना पड़ा, क्योंकि वे लक्ष्य से 12 रन पीछे रह गए।
नमन ओझा ने Big Cricket League 2024 में शतक जड़कर मचाया कोहराम
ओझा ने इस मुकाबले में साकेत शर्मा के साथ एमपी टाइगर्स के लिए ओपनिंग की और 151 रनों की बड़ी साझेदारी की। इस साझेदारी की बदौलत उनकी टीम को मैच में काफी बढ़त मिली। ओझा ने 8 छक्कों और 7 चौकों की मदद से सिर्फ 55 गेंदों पर 102 रन बनाए और नाबाद रहे। साकेत ने भी ओझा का बखूबी साथ देते हुए 78 रन बनाए।
यह मैच नॉर्दर्न चैलेंजर्स के गेंदबाजों के लिए भूलने लायक रहा, क्योंकि अनुरीत सिंह और सिद्धार्थ कौल ने क्रमशः 52 और 50 रन खर्च किए। चैलेंजर्स के गेंदबाज इस मुकाबले में ओझा के बल्ले को रोकने में कामयाब नहीं रहे, जिसके चलते स्टार विकेटकीपर ने 185.5 की शानदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
235 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉर्दर्न चैलेंजर्स के बल्लेबाजों ने एमपी टाइगर्स के खिलाफ कड़ा मुकाबला किया, लेकिन वह जीत हासिल नहीं कर सके। वह लक्ष्य से मात्र 12 रनों से पिछड़ गए। लागातार तीसरे मैच में जीत हासिल करने के साथ एमपी टाइगर्स ने बिग क्रिकेट लीग 2024 में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है।
BCL 2024 में एमपी टाइगर्स फिलहाल मुंबई मरीन के बराबर अंक पर हैं, लेकिन उनका नेट रन रेट बेहतर है। आगे के मैचों में एमपी टाइगर्स का सामना सदर्न स्पार्टन्स और मुंबई मरीन से होना है। यूसुफ पठान की अगुवाई वाली टीम के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए दोनों ही मुकाबले अहम हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।