NZ vs PAK: पाकिस्तान की टीम को दूसरे वनडे मैच में भी हार का सामना करना पड़ा है। इस दूसरे मैच में कीवी रीम ने पाकिस्तान को 84 रनों की बड़ी हार दी है। इस मैच में भी पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। आज एक बार फिर से न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम दूसरे वनडे मैच में एक-दूसरे के सामने थी।
इस मैच में न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान की टीम को 84 रनों की बड़ी हार दी है। इस मैच में जीत के साथ ही उन्होंने अब तीन वनडे मैचों की श्रृंखला को 2-0 से अपने नाम कर लिया है। इस मैच में भी मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम करीब 9 ओवर पहले ही पवेलियन लौट गई। इस मैच में पहले खेलते हुए कीवी टीम ने पाकिस्तान की टीम को 293 रनों का लक्ष्य दिया था।
पाकिस्तान को मिली शर्मनाक हार।:-
आज बुधवार 2 अप्रैल को न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान टीम के बीच दूसरा मैच खेला गया था। इस मैच में पाक टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। तब पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 292 रनों का स्कोर खड़ा किया।

इस मैच में अपनी टीम की तरफ से मिशेल हे ने सबसे ज्यादा 99 रनों की पारी खेली। इसके बाद पाकिस्तान की टीम केवल 41.2 ओवर में ही 208 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस मैच में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 73 रन फहीम अशरफ ने बनाए। उनके अलावा नसीम शाह ने भी 51 रनों की पारी खेली। वहीं कीवी टीम के लिए बेन सियर्स ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।
न्यूजीलैंड टीम ने जीती सीरीज :-
3 वनडे मैचों की श्रृंखला में न्यूजीलैंड अब 2-0 से आगे हो गई है। इससे पहले माइकल ब्रेसवेल की अगुवाई वाली टीम ने नेपियर में खेला गया पहला एकदिवसीय 73 रनों से जीता था।

इसके बाद अब कीवी टीम ने दूसरा वनडे जीतकर यह सीरीज ही अपने नाम कर ली है। इस बीच हम आपको यहां पर बता देना चाहते हैं कि कीवी टीम के अधिकतर प्रमुख खिलाड़ी आईपीएल 2025 में हिस्सा लेने गए हुए हैं। जबकि पाकिस्तान की टीम अपनी फुल स्ट्रेंग्थ के साथ उत्तरी है।
इस दिन खेल जाएगा तीसरा वनडे :-
इन दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का तीसरा मैच 5 अप्रैल को खेला जाएगा। वहीं इनके बीच यह आखिरी मैच माउंट माउंगानुई के मैदान पर खेला जाने वाला है। अब यह मैच केवल औपचारिकता भर ही रह गया है।

वहीं न्यूजीलैंड की टीम इस मैच को भी जीतकर सीरीज में 3-0 से पाकिस्तान का सफाया करना चाहेगी। लेकिन दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम इस आखिरी मैच को जीतकर अपना सम्मान बचाना चाहेगी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।