IPL 2025: आईपीएल 2025 के सीजन का 13वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स की टीम के बीच खेला गया था। इस मैच में पंजाब की टीम ने LSG को 8 विकेट से हरा दिया था। इन दोनों के बीच खेले गए मैच में एक बार फिर से लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत काफी सस्ते में आउट हो गए थे।
इस मैच में वह केवल 2 ही रन बना पाए थे। उनको पंजाब के पार्ट टाइम बॉलर ग्लेन मैक्सवेल ने आउट किया था। उनके एक बार फिर से इस तरह से आउट होने बाद उनका एक पुराना इंटरव्यू काफी चर्चा में आ गया है। इन दोनों टीमों के बीच यह मैच लखनऊ के एकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था।
एकबार फिर सस्ते में आउट हुए पंत :-
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत का पंजाब किंग्स की टीम के खिलाफ भी निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा है। आईपीएल 2025 के इस 13वें मैच में भी वह पावरप्ले के अंदर 2 (5) रन बनाकर आउट हो गए। इस मैच में उनके इस तरह से आउट होने के साथ ही अब आईपीएल के इस मौजूदा सीज़न में पंत का बल्ले से खराब प्रदर्शन जारी रहा है।

इससे पहले भी वह एलएसजी के इस सीजन के पहले मैच में छह गेंदों पर शून्य पर आउट हुए थे। इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ़ खेलते हुए 15 गेंद पर केवल 15 ही रन बनाए थे। इसके बाद वह आउट हो गए थे। इस बीच एक बार फिर से उनका एक वीडियो सामने आया है। जिसमें पिछले साल नवंबर में मेगा नीलामी के समय की पंत की टिप्पणी थी।

उन्होंने तब इसको खुलकर साझा किया था कि उन्हें PBKS द्वारा उन्हें हासिल करने की आशंका थी। लेकिन अब पिछले कुछ वर्षों में वह एक ही विपक्षी टीम के खिलाफ इस मार्की टी20 लीग में उनके आउट होने का सिलसिला जारी रहा। अब जैसे ही इस मैच में वह सस्ते में आउट हुए हैं तो पंजाब की फ्रैंचाइज़ी ने भी LSG कप्तान पर कटाक्ष करने का मौका नहीं छोड़ा है।
पंजाब के खिलाफ नहीं चले हैं पंत :-
अपने पूरे आईपीएल करियर में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने PBKS की टीम के खिलाफ काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक पंजाब किंग्स के खिलाफ खेली अपनी 14 पारियों में केवल 119.04 की खराब स्ट्राइक रेट के साथ कुल 200 ही रन बनाए हैं।

इस फ्रैंचाइज़ी के खिलाफ खेलते हुए पंत का सर्वोच्च स्कोर भी केवल 39 रनों का रहा है। वहीं इस बार वह आईपीएल 2025 के सीजन में 27 करोड़ रुपये की कीमत पर बिकने के बाद आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने थे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।