क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। लॉस एंजेलिस में होने वाले ओलंपिक 2028 के लिए क्रिकेट का आधिकारिक शेड्यूल घोषित कर दिया गया है। 128 साल के लंबे इंतजार के बाद क्रिकेट एक बार फिर ओलंपिक का हिस्सा बनेगा। 14 जुलाई 2025 को ओलंपिक गेम्स से ठीक तीन साल पहले शेड्यूल का ऐलान किया गया, जिसके अनुसार क्रिकेट मुकाबलों की शुरुआत 12 जुलाई 2028 से होगी।
ओलंपिक के इतिहास में अब तक क्रिकेट सिर्फ एक बार, 1900 में शामिल हुआ था। तब सिर्फ ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस की टीमों के बीच मुकाबला हुआ था, जिसे अनऑफिशियल टेस्ट मैच का दर्जा दिया गया। लेकिन अब 2028 में क्रिकेट पूरी भव्यता के साथ लौटेगा। इस बार पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग T20 टूर्नामेंट खेले जाएंगे, जिसमें दुनिया की 6-6 टीमें गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल के लिए उतरेंगी।
कब से कब तक होंगे मुकाबले? यहां देखें पूरा शेड्यूल
लॉस एंजेलिस ओलंपिक में क्रिकेट मुकाबले ओपनिंग सेरेमनी से दो दिन पहले यानी 12 जुलाई से शुरू हो जाएंगे। आयोजकों ने इसे ‘माइनस 2’ डे नाम दिया है।
ग्रुप स्टेज के मैच दो फेज में खेले जाएंगे। पहला फेज 12 से 18 जुलाई तक चलेगा, जबकि दूसरा फेज 22 से 28 जुलाई के बीच होगा। 19 जुलाई को पुरुष वर्ग में सेमीफाइनल और मेडल मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं महिलाओं के सेमीफाइनल और मेडल मैच 29 जुलाई को होंगे।
14 जुलाई और 21 जुलाई को कोई मुकाबला नहीं होगा, ताकि खिलाड़ियों को आराम और अगले चरण की तैयारियों का मौका मिल सके।
हर मैच डे पर दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच सुबह 9 बजे और दूसरा शाम 6:30 बजे (स्थानीय समय) होगा। भारतीय दर्शकों के लिए ये टाइमिंग रात 9:30 बजे और सुबह 7 बजे रहेगी।
पोमोना फेयरप्लेक्स में तैयार होगा क्रिकेट स्टेडियम
ओलंपिक में क्रिकेट मुकाबलों के लिए लॉस एंजेलिस शहर के करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित पोमोना फेयरप्लेक्स में एक अस्थायी स्टेडियम बनाया जाएगा। 500 एकड़ में फैले इस फेयरप्लेक्स को ओलंपिक के लिए पूरी तरह क्रिकेट एरिना में तब्दील किया जाएगा।
इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) ने क्रिकेट के लिए पुरुष और महिला वर्ग में 90-90 खिलाड़ियों का कोटा तय किया है। हर टीम 15-15 खिलाड़ियों की स्क्वॉड के साथ उतरेगी। इससे यह टूर्नामेंट कॉम्पैक्ट और प्रतिस्पर्धी रहने वाला है।
क्रिकेट के लिए क्यों खास है ओलंपिक में वापसी
क्रिकेट का ओलंपिक में लौटना खेल के वैश्विक विकास के लिहाज से ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। इससे पहले पुरुष क्रिकेट को 1998 के कॉमनवेल्थ गेम्स में जगह मिली थी। वहीं महिलाओं का T20 क्रिकेट 2022 में बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल हुआ।
एशियाई खेलों में भी T20 क्रिकेट को लगातार शामिल किया जाता रहा है। हाल ही में 2023 हांगझोउ एशियाड में भी क्रिकेट ने अपनी जगह बनाई थी। ऐसे में ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी से खेल को नया अंतरराष्ट्रीय मंच मिलने जा रहा है, जो इसके भविष्य के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है।
क्रिकेट में ओलंपिक वापसी पर दुनिया की नजरें
ओलंपिक 2028 में क्रिकेट की वापसी से दुनिया भर की नजरें इस खेल पर टिक गई हैं। खासतौर पर भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमें गोल्ड मेडल के लिए प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं।
अब देखना दिलचस्प होगा कि किन-किन देशों की टीमें इस ऐतिहासिक मौके पर क्वालीफाई करती हैं और आखिर में कौन सी टीम ओलंपिक में क्रिकेट के नए चैम्पियन के रूप में उभरती है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।