Pat Cummins: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने इतिहास रच दिया है। इस समय वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के सभी चक्रों को मिलाकर कुल 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन हासिल की। क्यूंकि कमिंस (Pat Cummins) के लिए WTC का यह तीसरा चक्र काफी शानदार चल रहा है। इसमें खेलते हुए अब उनकी टीम फाइनल में पहुंच गई है।
WTC में कमिंस ने पूरे किए अपने 200 विकेट :-
भारतीय टीम के खिलाफ सिडनी टेस्ट में पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कुल 5 विकेट (2/37 और 3/44) लिए। इसके साथ ही अब कमिंस ने 47 WTC मैचों में 22.63 की औसत से 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। इस दौरान खेलते हुए उन्होंने 9 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है।

इसके अलावा इस बीच उन्होंने (Pat Cummins) 336 ओवर मेडेन भी डाले है। कमिंस के बाद WTC में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले उनके साथी गेंदबाज नाथन लियोन है जिन्होंने 196 विकेट लिए है। इसके अलावा WTC में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भारत के दिग्गज रविचंद्रन अश्विन है। उन्होंने इस दौरान कुल 195 विकेट लिए हैं।
WTC के तीनों चक्र में कमिंस का प्रदर्शन :-
WTC 2019-21 के चक्र में पैट कमिंस (Pat Cummins) ने खेलते हुए 21.02 की औसत से 70 विकेट लिए थे। तब इस चक्र में वह भारतीय दिग्गज अश्विन से थोड़े ही पीछे रहे थे। भारतीय स्टार स्पिनर अश्विन ने तब 71 विकेट लिए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान (Pat Cummins) ने WTC के दूसरे संस्करण (2021-23) में 22.15 की औसत से गेंदबाजी करते हुए कुल 57 विकेट हासिल किए थे।

इस दूसरे चक्र में वह पांचवें सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज रहे थे। इसके बाद फिर WTC 2023-25 के तीसरे चक्र में उन्होंने 24.54 की औसत से गेंदबाजी करते हुए कुल 73 विकेट लिए है। वहीं इस मौजूदा चक्र में उनसे ज्यादा विकेट केवल भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे है। उन्होंने इस तीसरे चक्र में अभी तक कुल 77 विकेट लिए है।
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में Pat Cummins का प्रदर्शन :-
अभी हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में पैट कमिंस (Pat Cummins) दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे है। इस टूर्नामेंट की 10 पारियों में उन्होंने 21.36 की औसत के साथ कुल 25 विकेट लिए है। इस दौरान खेलते हुए उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल भी लिया है।

इसके अलावा उन्होंने (Pat Cummins) बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए 159 रन बनाए है। वहीं इस सीजन टूर्नामेंट में उनसे ज्यादा विकेट केवल भारतीय दिग्गज जसप्रीत बुमराह ने लिए है। हम आपको बता देना चाहते है कि भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह ने 5 टेस्ट की 9 पारियों में 13.06 की औसत के साथ सर्वाधिक 32 विकेट लिए है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।