Lovlina Borgohain: मुक्केबाजी को ओलंपिक में बनाए रखने के लिए लवलीना ने उठाई आवाज
Lovlina Borgohain: भारत की महिला मुक्केबाज लवलीना इस समय विश्व मुक्केबाजी (वर्ल्ड बॉक्सिंग) की नवगठित एशियाई इकाई के एथलीट आयोग की हिस्सा है।
Lovlina Borgohain: भारत की महिला मुक्केबाज लवलीना (Lovlina Borgohain) इस समय विश्व मुक्केबाजी (वर्ल्ड बॉक्सिंग) की नवगठित एशियाई इकाई के एथलीट आयोग की हिस्सा है। तभी तो लवलीना ने साइ (भारतीय खेल प्राधिकरण) मीडिया से कहा है कि मेरा इस समिति में होना सौभाग्य की बात है। क्यूंकि अब इसके निर्णय लेने में भारत की आवाज भी सुनी जाएगी।
इस मौजूदा समय में मुक्केबाजी का ओलंपिक खेल के रूप में भविष्य अधर में लटका हुआ है। वहीं अब भारत की स्टार मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने रविवार को इस खेल को 2028 में लॉस एंजिलिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में बनाए रखने के लिए सभी उचित कदम उठाने की अपील कर दी है। क्यूंकि लॉस एंजिलिस ओलंपिक के शुरुआती कार्यक्रम में मुक्केबाजी को जगह नहीं मिल पाई है। तभी तो इस खेल को ओलंपिक में बनाए रखने के लिए हमारे सभी प्रयास जारी हैं।
एशियाई इकाई के एथलीट आयोग का हिस्सा हैं Lovlina Borgohain :-
लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) इस समय विश्व मुक्केबाजी (वर्ल्ड बॉक्सिंग) की नवगठित एशियाई इकाई के एथलीट आयोग का हिस्सा हैं। तभी तो अब लवलीना ने साइ (भारतीय खेल प्राधिकरण) मीडिया से कहा है कि मेरा (Lovlina Borgohain) इस समिति में होना बड़े सौभाग्य की बात है। क्यूंकि अब इसके निर्णय लेने में भारत की आवाज भी सुनी जाएगी।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुक्केबाजी की तकनीकी पहलुओं को विशेष रूप से स्कोरिंग और जजिंग की निष्पक्ष आत्मनिरीक्षण करने की आवश्यकता है। उन्होंने (Lovlina Borgohain) आगे कहा कि अभी तक भारत इसका सिर्फ एक सामान्य सदस्य था। उसके पास अपना विरोध जताने या व्यवस्था में खामी बताने के बहुत कम मौके होते थे।
अब यह बदलने जा रहा है। क्योंकि एशियाई निकाय में अब हमारे पास कूल सात पद होंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह उन खिलाड़ियों के लिए बहुत फायदे वाली बात है जो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं और ओलंपिक में पदक जीतना चाहते हैं। इस बार मुक्केबाजी को लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलों में बनाए रखने के लिए सभी उचित कदम उठाए जाने चाहिए।
अगर लॉस एंजिलिस ओलंपिक में मुक्केबाजी को शामिल किया जाता है तो लवलीना (Lovlina Borgohain) लगातार तीसरी बार इन खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहती हैं। इससे पहले उन्होंने साल 2021 में हुए टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। वहीं पिछले साल हुए पेरिस ओलंपिक 2024 में उनको खाली हाथ वापस लौटना पड़ा था।
भारत की स्टार महिला मुक्केबाज लवलीना (Lovlina Borgohain) ने आगे कहा कि टोक्यो ओलंपिक का आयोजन कोविड के समय हुआ था। जबकि पेरिस ओलंपिक मेरा सीखने का दौर था। इस बार मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। लेकिन मुझे इसका कोई मलाल नहीं है कि मैं इस बार कोई भी पदक नहीं जीत पाई। वहीं हर खिलाड़ी को कुछ नए सबक सीखने के लिए मिलते हैं। तभी तो लॉस एंजिल्स में मैं अधिक समझदारी के साथ आगे बढ़ना चाहती हूं।
भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना (Lovlina Borgohain) ने कहा कि इस बार मैं अपनी तैयारियों में जल्दबाजी नहीं करना चाहती हूं। क्यूंकि अभी लॉस एंजिल्स ओलंपिक में काफी समय बचा है। इस समय मैं उचित वजन बनाए रखना और चोट से बचना मेरी योजनाओं में शामिल हैं। इस समय मैं अभी उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों से आगे के बारे में नहीं सोच रही हूं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।