Thailand Open: भारतीय मुक्केबाज संजू और अंशुल गिल ने चौथे थाईलैंड ओपन अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट में शानदार जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं नेशनल गेम्स की कांस्य पदक विजेता संजू ने तीनों राउंड के दौरान अपना नियंत्रण बनाए रखा, संयमित रहीं और तकनीकी श्रेष्ठता दिखाते हुए अपनी प्रतिद्वंद्वी को हराते हुए अंतिम चार में अपनी जगह को पक्का कर लिया है।
सेमीफाइनल में पहुंची संजू और अंशुल :-
भारत की युवा मुक्केबाज संजू और अंशुल गिल ने चौथे थाईलैंड ओपन अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट में अपने-अपने मैच में शानदार जीत दर्ज की है। इसके चलते हुए इन दोनों ने अब इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी प्रवेश कर लिया है। तभी तो इस प्रतियोगिता में भारत के मुक्केबाजों का ठोस प्रदर्शन जारी है।

इस टूर्नामेंट में महिलाओं के 60 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हुए संजू ने अपने क्वार्टर फाइनल मैच में इंडोनेशिया की रेका मारियाना कासिबुलन को 5-0 से हराकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। वहीं नेशनल गेम्स की कांस्य पदक विजेता संजू ने तीनों राउंड के दौरान नियंत्रण बनाए रखा, संयमित रहीं और तकनीकी श्रेष्ठता दिखाते हुए अपनी प्रतिद्वंद्वी को हरा दिया।

जबकि पुरुषों के 90 किग्रा से अधिक वर्ग में भारत के अंशुल गिल ने कजाखस्तान के डेनियल सपारबे के खिलाफ अपना दमदार प्रदर्शन करते हुए सर्वसम्मत फैसले में जीत दर्ज की है। इस मैच में भारतीय मुक्केबाज गिल ने शुरू से ही लय बनाए रखी और ठोस डिफेंस से कजाखस्तान के मुक्केबाज के हमलों को नाकाम करते हुए अपनी जीत को पक्का किया।

अपने क्वार्टर फाइनल मैच में जीत मिलने के बाद अब उनको सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान के रुस्तामोव अब्दुरखमोन के साथ मुकाबला खेलना है। इसके चलते हुए संजू और गिल ने कम से कम अपना कांस्य पदक पक्का कर लिया है। इस टूर्नामेंट में भारत ने अपना 19 सदस्यीय मजबूत दल उतारा था। इसमें भारत के अलावा चीन, कजाखस्तान, उज्बेकिस्तान, दक्षिण कोरिया और मेजबान थाईलैंड जैसे देशों के मुक्केबाज शामिल हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।