IND vs ENG: भारतीय टीम के साथ इस समय लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी जो रूट ने इतिहास रच दिया है। इस मैच में पहले तो उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का दम दिखाया।
इसके बाद फिर उन्होंने फील्डिंग करते हुए इतिहास रच दिया है। इस बीच उन्होंने भारतीय बल्लेबाज करुण नायर को आउट करने के लिए स्लिप में एक कमाल का कैच लिया। इसके चलते हुए अब वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले क्रिकेटर बन गए हैं।
जो रूट ने लपका कमाल का कैच :-
इंग्लैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट में अपने बल्ले से तो कमाल किया ही था। लेकिन अब उन्होंने अपने हैरतअंगेज कैच से सभी को चौका भी दिया है। क्यूंकि बेन स्टोक्स की गेंद पर जो रूट ने पहली स्लिप पर एक शानदार कैच लेकर करुण नायर को आउट कर दिया है। वहीं उनका यह कैच इतना गजब का था कि मानो हर कोई उसे देखकर हैरान रह गया।

इसके अलावा अपने इस कैच के साथ ही रूट ने इतिहास रचते हुए राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है। इसके चलते हुए जो रूट टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले क्रिकेटर भी बन गए हैं। क्यूंकि उन्होंने इस मामले में भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा उन्होंने अभी तक कुल 156* टेस्ट मैच खेले हैं। इनकी 296 पारियों में 211 कैच लिए हैं।
इस मैच में जो रुट ने जड़ा था शतक :-

भारतीय क्रिकेट टीम के साथ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में जो रूट ने एक कमाल की शतकीय पारी खेली है। इस मैच में वह 199 गेंदों पर 104 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।