Rashid Khan Ruled out From The Hundred 2024 Due to Injury, Former KKR Spinner Chris Green Joins Trent Rockets as Replacement
अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान (Rashid Khan) हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण द हंड्रेड 2024 (The Hundred 2024) से बाहर हो गए हैं। वह उस टूर्नामेंट में ट्रेंट रॉकेट्स (Trent Rockets) का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। लेग स्पिनर को 10 अगस्त को साउदर्न ब्रेव के खिलाफ़ अपने पिछले मैच के दौरान आखिरी ओवर में फील्डिंग करते समय यह चोट लगी थी।

उसी मुकाबले में राशिद खान काफी महंगे साबित हुए थे, जिसके चलते उनकी टीम को लगभग जीते हुए मैच में हार झेलनी पड़ी थी। जब ब्रेव को 20 गेंदों पर 50 रनों की आवश्यकता थी, तो राशिद 21वां 5-बॉल सेट फेंकने आए थे, जिसमें कायरन पोलार्ड ने लगातार 5 छक्के जड़कर मैच का रूख पूरी तरह से बदल दिया था और अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
राशिद खान की जगह ट्रेंट रॉकेट्स में शामिल हुए KKR के पूर्व स्पिनर क्रिस ग्रीन

राशिद खान के द हंड्रेड 2024 से बाहर होने के बाद रिप्लेसमेंट के रूप में ऑस्ट्रेलियाई स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर और KKR के पूर्व स्पिनर क्रिस ग्रीन ट्रेंट रॉकेट्स टीम में शामिल हुए हैं। वह रॉकेट्स के लिए राशिद जैसी ही क्वालिटी ला सकते हैं, क्योंकि वह अच्छी गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।
द हंड्रेड 2024 में क्रिस ग्रीन के शामिल होने के बाद ट्रेंट रॉकेट्स को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा। पिछले मुकाबले में 22/4 होने के बाद उनके खिलाड़ी इमाद वसीम को टाइमआउट नियम के चलते रिटायर्ड आउट होना पड़ा था। यदि इस टूर्नामेंट में रॉकेट्स की स्थिति पर नजर डालें तो, वह अब भी नॉकआउट स्टेज में क्वालीफाई कर सकते हैं, क्योंकि उन्हें अभी दो मुकाबले और खेलने हैं। वह वर्तमान समय में 6 अंकों के साथ 5वें स्थान पर हैं।

राशिद खान के अलावा, इमाद वसीम के रूप में ट्रेंट रॉकेट्स के एक और खिलाड़ी भी चोटिल हो गए हैं। हालांकि, पाकिस्तान के इस ऑलराउंडर को अभी तक टीम से बाहर नहीं किया गया है, इसका मतलब है कि वह आगे खेलते हुए नजर आ सकते हैं।