India Captain Rohit Sharma Achieved a Big Feat By Playing a Brilliant Inning Of 58 runs in 47 Balls in SL vs IND 1st ODI
श्रीलंका और भारत के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कोलंबो के आर० प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में श्रीलंका द्वारा दिए गए 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की ओर से कप्तान एवं सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 47 गेंदों पर 58 रनों की तेज पारी खेली और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली।

कोलंबो में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले के बारे में अधिक बात करें तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने हुए सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका और आलराउंडर दुनिथ वेल्लालगे की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 230 रन बनाए।
जवाब में उतरी भारतीय टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 47 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने अपनी इस पारी के बीच 7 चौके और 3 छक्के भी लगाए। इस मुकाबले में अपना छठा चौका लगाते ही रोहित ने वनडे क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली।
वनडे क्रिकेट में 1000 चौके लगाने वाले चौथे भारतीय बने रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में अपनी 58 रनों के बीच 7 शानदार चौके लगाए और वनडे क्रिकेट में 1000 चौकों का आंकड़ा पर कर लिया। इसी के साथ, वह वनडे क्रिकेट में 1000 चौके लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्हें इस मुकाबले से पहले यह उपलब्धि को हासिल करने के लिए 6 चौकों की आवश्यकता थी।
रोहित से पहले वनडे क्रिकेट में 1000 चौके लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में सचिन तेंदुलकर (2016 चौके), विराट कोहली (1296 चौके) और सौरव गांगुली (1122 चौके) का नाम शामिल है। यह भी बता दें कि, सचिन तेंदुलकर इस फॉर्मेट में 2000 से ज्यादा चौके लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं, जिनका रिकॉर्ड तोड़ना अब लगभग नामुमकिन है।
वनडे में रोहित शर्मा के अलावा दुनिया के 12 बल्लेबाज भी लगा चुके हैं 1000 से ज्यादा चौके

वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा 1000 से ज्यादा चौके लगाने वाले दुनिया के 13वें बल्लेबाज बन चुके हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (2016), सनथ जयसूर्या (1500), कुमार संगकारा (1385), विराट कोहली (1296), रिकी पोंटिंग (1231), एडम गिलक्रिस्ट (1162), वीरेंद्र सहवाग (1132), क्रिस गेल (1128), सौरव गांगुली (1122), महेला जयवर्धने (1119), तिलकरत्ने दिलशान (1111) और ब्रायन लारा (1042) यह कारनामा कर चुके हैं।