Women’s World Cup Qualifier 2025 First Day Match Results:वीमेंस वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025 के मुकाबलों में बुधवार को दो बड़े नतीजे सामने आए। पहले मैच में मेज़बान पाकिस्तान ने आयरलैंड को 38 रन से मात दी, वहीं, दूसरे मैच में स्कॉटलैंड ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 11 रन से हराकर टूर्नामेंट का पहला बड़ा उलटफेर कर दिया।
लाहौर में खेले गए दूसरे मुकाबले में स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 244 रन बनाए। टीम की ओर से सारा ब्राइस ने 56 गेंदों में 55 रन और मेगन मैककॉली ने 45 रन की अहम पारियां खेलीं। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी हुई, जिसने स्कॉटलैंड की पारी को मजबूती दी।
हालांकि, वेस्टइंडीज के लिए हैली मैथ्यूज़ ने 4 विकेट लेकर स्कॉटलैंड को शुरुआती झटके दिए। उन्होंने 12वें ओवर में खुद को गेंदबाज़ी पर लाकर पारी का रुख मोड़ा और लगातार विकेट झटके। स्कॉटलैंड की पारी 45 ओवर में 244 रन पर सिमटी, जिसमें वेस्टइंडीज की आलिया एलिन और करिश्मा रामहरैक ने भी दो-दो विकेट लिए।
स्कॉटलैंड ने किया 244 का स्कोर डिफेंड, हेली मैथ्यूज की शतकीय पारी बेकार
245 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहला विकेट जल्द गिर गया, लेकिन हैली मैथ्यूज़ और ज़ाइदा जेम्स ने 113 रन की साझेदारी की और टीम को जीत की ओर बढ़ाया। मैथ्यूज़ ने 114 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन इस दौरान उन्हें दो बार क्रैम्प्स के चलते मैदान छोड़ना पड़ा, एक बार स्ट्रेचर पर भी ले जाया गया।
वेस्टइंडीज की पारी 233 रनों पर सिमट गई और स्कॉटलैंड ने 11 रन से मुकाबला जीत लिया। कैथरीन फ्रेजर ने 3 विकेट, जबकि डार्सी कार्टर और अब्ताहा मकसूद ने 3 और 2 विकेट लिए और जीत में अहम भूमिका निभाई।
मेजबान पाकिस्तान ने गेंदबाज़ी के दम पर आयरलैंड को हराया
पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 217 रन बनाए। आलिया रियाज़ (52 रन) और सिदरा अमीन (51 रन) ने टीम को संभाला, लेकिन आखिरी 10 ओवरों में पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गई और टीम आखिरी ओवर में ऑलआउट हो गई। आयरलैंड के लिए जेन मैग्वायर ने 3 विकेट लिए और बीच के ओवरों में रनों की रफ्तार रोकी।
जवाब में आयरलैंड ने मजबूत शुरुआत की और एक समय स्कोर 96 रन पर एक विकेट था। लेकिन यहां से नाशरा संधू ने तीन विकेट लेकर खेल पलट दिया। इसके बाद डिआना बेग ने चार विकेट झटके और आयरलैंड की पारी 179 पर सिमट गई।
बेग ने एक साल बाद वापसी करते हुए अपनी पहली ही पारी में 4 विकेट के साथ दमदार प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने तीन ओवरों में लगातार तीन विकेट चटकाकर पाकिस्तान की जीत सुनिश्चित की। अब पाकिस्तान का अगला मुकाबला शुक्रवार को स्कॉटलैंड से होगा, वहीं वेस्टइंडीज भी उसी दिन आयरलैंड से भिड़ेगी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।