Cricket History: क्रिकेट के खेल को काफी अनिश्चितताओं वाला खेल कहा जाता है। तभी तो अब इंग्लैंड की मिडलसेक्स काउंटी लीग में खेले गए एक मैच ने इसको पूरी तरह साबित भी कर दिया है। क्यूंकि इस मैच में एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड बन गया है जो क्लब क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गया। इस लीग में नार्थ लंदन क्रिकेट क्लब और रिचमंड क्रिकेट क्लब के बीच एक मैच खेला गया था। इस मैच में रिचमंड क्लब की पूरी टीम केवल 2 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। आइए मैच का पूरा हाल भी जान लेते हैं।
कैसा रहा पूरा मुकाबला :-
मिडलसेक्स काउंटी लीग के थर्ड-टियर डिविजन वन के एक मैच में नॉर्थ लंदन की थर्ड XI ने टॉस को हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर खेलते हुए अपनी पारी के निर्धारित 45 ओवर में 426/4 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था।

इस मैच में एक और खास बात यह रही थी कि इसमें 63 वाइड और 16 नो बॉल सहित कुल 92 रन अतिरिक्त आए थे। इसके बाद इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने आई रिचमंड क्लब फोर्थ XI की पूरी टीम 5.2 ओवर में केवल 2 रन पर ही ऑल आउट हो गई। इसके चलते हुए यह टीम 424 रन से मैच हार गई।
रिचमंड क्लब के 9 बल्लेबाज हुए शून्य पर आउट :-
इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी रिचमंड क्लब के लिए 1 रन नंबर-4 के बल्लेबाज ने बनाया। जबकि इस टीम को दूसरा रन वाइड के रूप में मिला था। इसके अलावा रिचमंड क्लब के 9 बल्लेबाज तो मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे, यानी वे शून्य पर आउट हो गए थे।

इस मैच में खेलते हुए नॉर्थ लंदन के लिए मैट रोसन ने 3 ओवर में बिना रन दिए ही 5 विकेट लिए। उनके अलावा अन्य गेंदबाज टॉम स्पॉटन ने 2.4 ओवर में केवल 2 रन देकर 4 विकेट लिए। जबकि इस टीम का एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।
इससे पहले किसके नाम दर्ज था यह शर्मनाक रिकॉर्ड :-
इससे पहले साल 1810 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड द बीएस टीम इंग्लैंड के नाम पर दर्ज था. क्यूंकि तब यह पूरी टीम केवल 6 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी। लेकिन अब क्लब क्रिकेट के हिसाब से यह सबसे कम स्कोर माना जा रहा है।

इस हार के बाद रिचमंड क्लब के उपाध्यक्ष स्टीव डीकिन ने कहा है कि, “यह हमारे लिए एक ‘परफेक्ट स्टॉर्म’ जैसी स्थिति थी। इस समय उनके क्लब के पास नियमित टीम के खिलाड़ी ही मौजूद नहीं थे। तभी तो इसी वजह से उनकी टीम का ऐसा प्रदर्शन रहा है।”
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।