Shreyas Iyer: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने काफी शानदार बल्लेबाजी की। वनडे विश्व कप के बाद इस फॉर्मेट में खेलते हुए उन्होंने (Shreyas Iyer) मैच में शानदार अर्धशतक लगाया। उनके इस प्रदर्शन के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की भारतीय प्लेइंग 11 में उनका खेलना लगभग तय माना जा रहा है।

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला गया। इस मुकाबले में टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जबकि टॉस हारने के बाद भारतीय टीम को पहले गेंदबाजी करने का न्योता मिला। तब पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी विकेट खोकर इंग्लैंड की टीम ने कुल 248 रन बनाए।

तब मैच में इंग्लैंड की टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को 249 रनों का लक्ष्य दिया। इन 249 रनों के लक्ष्य को बनाने के लिए भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने आए। लंबे समय बाद वनडे क्रिकेट खेल रहे भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर फ्लॉप रहे। जबकि इसी मैच में लंबे समय बाद आए श्रेयस अय्यर ने शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया।
एकबार फिर फेल हुए रोहित शर्मा :-
इस पहले मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टीम इंडिया को 249 रनों का लक्ष्य दिया। तब भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने आए। वहीं वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर रहे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भारतीय पारी की शुरुआत तो अच्छी की।

लेकिन वह इसको बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। इस मुकाबले में वह 22 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने इस छोटी सी पारी में 3 चौके भी लगाए। उनको जोफ्रा ऑर्चर ने आउट किया। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी इस मैच में केवल 2 रन पर ही आउट हो गए। उनको साकिब महमूद ने आउट किया।
Shreyas Iyer ने लगाया शानदार अर्ध शतक :-
इसके बाद भारत के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आए। उन्होंने क्रीज पर आते ही विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी। क्यूंकि उन्होंने (Shreyas Iyer) एक ही ओवर में 2 लगातार छक्के लगाए। इसके चलते हुए उन्होंने अपने इरादे भी स्पष्ट कर दिए। इस मैच में अय्यर ने केवल 30 गेंद पर अपना अर्ध शतक पूरा किया था।

जबकि उन्होंने (Shreyas Iyer) साथी बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ मिलकर भारत के स्कोर को 100 के पार भी पहुंचाया था। इसके बाद फिर वह स्विप शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे थे। इस मैच में उनको इंग्लैंड के युवा स्पिन गेंदबाज जैकल बेथेल ने आउट किया। वहीं मैच में अय्यर (Shreyas Iyer) ने 36 गेंदों पर कुल 59 रनों की तेज पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 2 छक्के भी आए थे।

वनडे मैचों में यह श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का 19वां अर्धशतक है। जबकि इंग्लैंड की टीम के खिलाफ यह उनका पहला अर्धशतक ही है। इसके अलावा आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले उनकी फॉर्म को देखकर टीम इंडिया ने राहत की सांस ली है। क्यूंकि इस मौजूदा समय में दोनों भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली आउट ऑफ फार्म चल रहे हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।