SL vs AUS: श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ गाले मैं खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (SL vs AUS) काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। इस समय श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों (SL vs AUS) के बीच गाले में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है।

इस पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। उनका यह फैसला सही भी साबित हुआ है। तभी तो पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम (SL vs AUS) ने मैच पर अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली है। क्यूंकि पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 330 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ खेल रहे हैं।
SL vs AUS लंबे समय बाद उस्मान ख्वाजा ने लगाया शतक :-
ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा काफी लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे। क्यूंकि वह अभी हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भी पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे। तभी तो इस बीच उनके संन्यास की चर्चा चलने लगी थी।

अब गाले टेस्ट के पहले दिन शतक लगाकर ख्वाजा ने अपनी फॉर्म में वापस आने के भी संकेत दे दिए हैं। वहीं अपने सन्यास की सभी चर्चाओं पर विराम लगा दिया है। इस समय उनका यह शतक 19 महीने के बाद आया है। दिन का खेल समाप्त होने तक वह 210 गेंद में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 147 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके टेस्ट करियर का यह 16 वां टेस्ट शतक है।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने जड़ा 35 वां शतक :-
इस समय नियमित कप्तान की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ इस भूमिका को निभा रहे हैं। अपनी इस पारी के चलते हुए उन्होंने 2 बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। अपनी इस पारी में पहला रन बनाते ही टेस्ट में उनके 10,000 रन पूरे हो गए। इस तरह से ऐसा कारनामा करने वाले वह ऑस्ट्रेलिया के चोथे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले इस कारनामे को पोटिंग, स्टीव वॉ और एलेन बॉर्डर कर चुके हैं।

इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने इस मुकाबले में अपने टेस्ट करियर का 35वां टेस्ट शतक भी लगाया। इस समय टेस्ट में सक्रिय खिलाड़ियों में उनके नाम सर्वाधिक टेस्ट शतक हो गए हैं। वहीं पहले दिन का खेल समाप्त होने तक स्मिथ अभी 188 गेंद में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 104 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनसे पहले मुकाबले में ट्रेविस हेड ने 40 गेंद में 57 रन की विस्फोटक पारी खेली। जबकि अन्य बल्लेबाज लाबुशेन ने भी 20 रन बनाए।
विकटों के लिए जूझते दिखे श्रीलंकाई गेंदबाज :-
इस समय श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया (SL vs AUS) की टीमों के बीच गाले में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के नाम रहा। जबकि श्रीलंका के गेंदबाज पहले दिन केवल दौड़ते ही दिखाई दिए। इस मुकाबले में पहले दिन हेड और लाबुशेन के रूप में ही 2 विकेट श्रीलंका के गेंदबाज ले पाए।

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (SL vs AUS) का पहला विकेट 92 रनों पर और दूसरा विकेट 135 रनों पर गिरा था। इसके बाद स्मिथ औऱ ख्वाजा ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 195 रनों की साझेदारी कर डाली है। वहीं इस मुकाबले में श्रीलंका (SL vs AUS) के लिए एक विकेट प्रबाथ जयसूर्या और एक ही विकेट जेफ्री वानडर्से ने लिया।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।