ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज Steve Smith ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच (SL vs AUS 1st Test) में एक रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं।
स्टीव स्मिथ सिडनी में भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मात्र एक रन से इस उपलब्धि तक पहुँचने से चूक गए थे। इसी के साथ वह 9999 रन पर आउट होने वाले दुनिया के मात्र दूसरे बल्लेबाज बन गए थे।

हालाँकि, गॉल टेस्ट में उन्होंने जैसे ही प्रभात जयसूर्या की गेंद पर एक रन लिया, वैसे ही वह टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरा करने वाले दुनिया के 15वें बल्लेबाज बन गए।
स्मिथ से पहले सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस, राहुल द्रविड़, जो रूट, एलेस्टेयर कुक, कुमार संगकारा, ब्रायन लारा, महेला जयवर्धने, ऐलन बॉर्डर, स्टीव वॉ, सुनील गावस्कर और यूनिस खान ने टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाए थे।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन पूरा करने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बने स्टीव स्मिथ

टेस्ट क्रिकेट में अपना 115वां मैच खेल रहे स्टीव स्मिथ ने बाएं हाथ के स्पिनर प्रभात जयसूर्या की गेंद पर मिड-ऑन पर एक रन लेकर दस हजार रन पूरा करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया। अब वह सबसे कम पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
जहाँ एक ओर स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर की 205वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की, तो वहीं दूसरी ओर आस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 196 पारियों में यह कीर्तिमान बनाया है।
बतौर बॉलिंग ऑलराउंडर अपने करियर की शुरुआत करने वाले स्मिथ का अब तक टेस्ट करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने अपने करियर की पहली 10 पारियां छठे से नौवें स्थान के बीच खेली थी।

हालाँकि, 2013 में उन्होंने भारत में खेली गई टेस्ट सीरीज में मध्य-क्रम के बल्लेबाज के रूप में ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में वापसी की। उन्होंने उस सीरीज में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए मोहाली टेस्ट में 185 गेंदों पर 92 रन बनाए थे। उन्होंने उस सीरीज में कुछ अच्छी पारियाँ खेलकर अपनी जगह बनाई थी, लेकिन 2014 के बाद से उनका टेस्ट क्रिकेट में वर्चस्व काफी तेजी से बढ़ा।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 10 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज
- 195 पारी = सचिन तेंदुलकर , ब्रायन लारा, कुमार संगकारा
- 196 पारी – रिकी पोंटिंग
- 205* पारी – स्टीव स्मिथ
- 206 पारी – राहुल द्रविड़
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।