Jaspreet Bumrah: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट की पहली पारी में खेलते हुए काफी शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए हैं। इस मौजूदा समय में विश्व क्रिकेट में भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तूती बोल रही है। इसको उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिखाया है कि आखिर क्यों उनको दुनिया का नंबर-1 बॉलर कहते हैं। उन्होंने अपनी पहली पारी में पांच विकेट लेकर इंग्लिश टीम को बढ़त हासिल करने से रोक दिया है। इसके चलते हुए भारतीय स्टार पेसर ने अपनी बादशाहत भी कायम रखी है। वहीं इस समय इंग्लिश मीडिया में जसप्रीत बुमराह के बारे में प्रशंसा भरी बातें लिखी गई हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह ने की शानदार गेंदबाजी :-
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट में जहां टीम इंडिया के बाकी गेंदबाज विकेट लेने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे थे। वहां जसप्रीत बुमराह अकेले ही अपनी टीम के लिए संकटमोचक बनकर उभरे हैं। इस स्टार भारतीय तेज गेंदबाज ने 24.4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 83 रन रन दिए।

इस दौरान उन्होंने पांच इंग्लिश बल्लेबाजों को भी अपना शिकार बनाया। इनमें उन्होंने जैक क्राउली, बेन डकेट, जो रूट, क्रिस वोक्स, जॉश टंग के विकेट लिए। इस दौरान उनकी इकोनॉमी 3.36 की रही। वहीं इसके अलावा उनके साथी खिलाड़ियों ने कई कैच भी छोड़े। नहीं तो उनके विकेटों की संख्या में और भी बढ़ोतरी हो सकती थी।
इंग्लिश मीडिया में बोल रही है बुमराह की तूती :-
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस समय केवल अपने देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी अपना डंका बजा रहे हैं। क्यूंकि अब भारतीय तेज गेंदबाज के प्रदर्शन की इंग्लिश मीडिया में जमकर तारीफ हो रही है। वहीं अब इंग्लैंड के अखबार ‘द टेलीग्राफ’ ने लिखा है कि, “बुमराह लाल गेंद के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं।”

इसके अलावा बीबीसी का कहना था कि, “बुमराह अब तक के सबसे कंप्लीट तेज गेंदबाज हैं।” इसके अलावा डेली मेल ने इंडियन क्रिकेटर को लेकर कहा, “बुमराह एक ग्लैडिएटर की तरह मैदान में उतरे और हम उनकी महानता को देखकर स्तब्ध रह गए।”
हेडिंग्ले टेस्ट में इस समय भारत की स्थिति :-
भारतीय क्रिकेट टीम की पहली पारी में 471 रनों के जवाब में इंग्लैंड टीम की पहली पारी 465 रनों पर समाप्त हुई थी। इसके जवाब में अब टीम इंडिया अपनी दूसरी में बल्लेबाजी कर रही। वहीं तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए थे। इस दौरान केएल राहुल 47 व शुभमन गिल 6 रन बनाकर नाबाद हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।