Top 3 Lowest Totals Defended in ODI Cricket: क्रिकेट में बड़े स्कोर हमेशा जरूरी नहीं होते, कभी-कभी शानदार गेंदबाजी और सही रणनीति से छोटे स्कोर को भी बचाया जा सकता है। यूएसए ने 2025 में यह साबित कर दिया कि वनडे क्रिकेट में कम स्कोर होने के बावजूद भी जीत हासिल की जा सकती है।
18 फरवरी 2025 (मंगलवार) को यूएसए ने वनडे क्रिकेट में सबसे कम टोटल डिफेंड करने का नया रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के मैच में ओमान को 57 रनों से हराया, जबकि उन्होंने खुद सिर्फ 122 रन बनाए थे। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के नाम था, जिसने 1985 में पाकिस्तान के खिलाफ 125 रन डिफेंड किए थे।
इस मुकाबले की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि इसमें किसी भी तेज गेंदबाज ने गेंदबाजी नहीं की। पूरे मैच में सिर्फ स्पिनर्स का जलवा रहा और उन्होंने कुल 19 विकेट चटकाए। यह वनडे क्रिकेट में स्पिन गेंदबाजों द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेटों के रिकॉर्ड की बराबरी भी है।
अब, यहाँ हम आपको वनडे क्रिकेट में डिफेंड किए गए टॉप 3 सबसे कम टोटल की जानकारी देने जा रहे हैं।
वनडे क्रिकेट में डिफेंड किए गए टॉप 3 सबसे कम टोटल
3. 127/10 – वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, किंग्सटाउन, 1981
इंग्लैंड का 1980-81 का वेस्टइंडीज दौरा बेहद रोमांचक रहा। इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 127 रन ही बना पाई थी। डेब्यू कर रहे एवरटन मैटिस ने इस छोटे स्कोर में अकेले आधे से ज्यादा रन बनाए। 128 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम तेज गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई।
एंडी रॉबर्ट्स, माइकल होल्डिंग, कॉलिन क्रॉफ्ट और जोएल गार्नर की घातक गेंदबाजी ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। कॉलिन क्रॉफ्ट ने 6 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को दो रनों के करीबी अंतर से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
2. 125/10 – भारत बनाम पाकिस्तान, शारजाह, 1985
1985 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 125 रन बनाकर भी 38 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान के कप्तान इमरान खान ने इस मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया और 6 विकेट लेकर टीम को सिर्फ 125 रनों पर समेट दिया।
हालांकि, पाकिस्तान इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने में भी नाकाम रही और पूरी टीम सिर्फ 87 रनों पर ऑलआउट हो गई। यह भारत के खिलाफ उनका सबसे कम वनडे स्कोर भी था। इस मैच के बाद शारजाह की पिच को कम स्कोर वाले मैचों के लिए जाना जाने लगा।
1. 122/10 – यूएसए बनाम ओमान, अल अमीरात, 2025
आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के 54वें मैच में यूएसए ने इतिहास रच दिया। उन्होंने सिर्फ 122 रन बनाए और ओमान को 65 रन पर ऑलआउट कर 57 रनों से जीत हासिल की। यह वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव है।
इस मैच की एक और खासियत यह थी कि पूरे मुकाबले में सिर्फ स्पिन गेंदबाजों ने ही गेंदबाजी की। 9 गेंदबाजों ने गेंदबाजी की और सभी स्पिनर थे, जिससे यह वनडे इतिहास का पहला ऐसा मैच बन गया जिसमें तेज गेंदबाजों ने एक भी गेंद नहीं फेंकी।
यूएसए के नॉस्थुश केनजिगे ने 5 विकेट लेकर ओमान की बल्लेबाजी को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया और इस ऐतिहासिक जीत में अहम योगदान दिया।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।