UAE vs BAN: दूसरे टी20 मैच में यूएई ने बांग्लादेश को 2 विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है। इसके चलते हुए यूएई की क्रिकेट टीम ने अंतरराष्ट्रीय T20 मैच में पहली बार बांग्लादेश की टीम को हराकर इतिहास रच दिया है। इन दोनों टीमों के बीच यह मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में टॉस को जीतकर यूएई की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
जबकि टॉस को हारने के बाद बांग्लादेश की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला था। तब इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस स्कोर को देखकर तब एक बार फिर ऐसा लग रहा था कि यूएई को हार का सामना करना पड़ेगा। लेकिन इसके बाद मेजबान यूएई की टीम ने बांग्लादेश के जबड़े से जीत छीनकर इतिहास रच दिया है।

इस बीच सबसे दिलचस्प बात यह है कि पिछले मैच में बांग्लादेश की टीम को जीत दिलाने वाले स्टार गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान इस मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं थे। क्यूंकि उनको आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने 6 करोड़ में साइन किया है। वहीं यूएई की टीम की इस ऐतिहासिक जीत में उनके कप्तान मुहम्मद वसीम ने सबसे अहम रोल निभाया है।

इस मैच में यूएई के कप्तान वसीम ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की खूब पिटाई करते हुए केवल 42 गेंदों पर 195.24 की स्ट्राइक रेट से 82 रन बना डाले। उन्होंने अपनी इस विस्फोटक पारी में 9 चौके और 5 छक्के भी लगाए। वहीं इस मैच में जब वह आउट हो गए तो तब यूएई की टीम संकट में आ गई थी। उस समय सभी को ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश टीम के खिलाफ जीतने का उनका सपना अब अधूरा रह जाएगा। लेकिन मैच की आखिरी 12 गेंदों पर वो हुआ, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी।
यूएई ने बांग्लादेश को हराकर रचा इतिहास :-
इस मैच में कप्तान मुहम्मद वसीम के आउट होने के बाद यूएई की बल्लेबाजी एक दम लड़खड़ा गई। इस मैच में वसीम जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 148 पर 3 था। इसके बाद यूएई की विकेट लगातार गिरती ही चली गई और यूएई ने 177 रन पर अपने 7 विकेट खो दिए।

इसके बाद यूएई को अंतिम 3 ओवरों में 35 रनों की जरुरत थी। इसके बाद मैच के 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक और विकेट गिर गया और तब यूएई के लिए टारगेट और मुश्किल हो गया। इस ओवर में उन्होंने केवल 6 ही रन बनाए। अब उनको 12 गेंदों पर 29 रनों की जरूरत थी।
अंतिम 12 गेंदों में बदला मैच :-
इसके बाद यूएई की टीम ने अंतिम 12 गेंदों पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम के जबड़े से जीत छीन ली। इसके बाद उन्होंने 19वें ओवर में 17 रन बना डाले। फिर अंतिम ओवर में उनको 12 रनों की जरुरत थी। इसके बाद बांग्लादेश की टीम पर दबाव साफ तौर पर देखा जा रहा था।

अंतिम ओवर में तंजीम हसन साकिब की तीसरी गेंद पर ध्रुव पराशर ने शानदार छक्का लगा दिया। इसके बाद अगली गेंद पर वो आउट हो गए। फिर मैच में यूएई टीम की सांसें थोड़ी देर के लिए रुकी, लेकिन तंजीम ने 5वीं गेंद पर नो बॉल डालकर उन्हें राहत की सांस दिलाई। इसके बाद हैदर अली ने अगली गेंद पर दो रन भागकर यूएई को शानदार जीत दिला दी।
यूएई ने पहली बार किया 200 रनों का पीछा :-
यूएई क्रिकेट टीम के लिए यह मैच कई मायनों में काफी अहम रहा। क्यूंकि उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में पहली बार बांग्लादेश की क्रिकेट टीम को हराया। वहीं इसके अलावा यूएई क्रिकेट टीम ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में पहली बार 200 से अधिक रनों का पीछा भी किया। इस मैच में 82 रनों की शानदार पारी खेलने वाले यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।