Malaysia Masters: भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और एचएस प्रणय आज मंगलवार से शुरू हो रहे मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुआई करने वाले हैं। वहीं इस टूर्नामेंट में सिंधू और प्रणय दोनों ही अपनी लय को हासिल करने की कोशिश करेंगे। इस टूर्नामेंट में सिंधू अपने अभियान की शुरुआत जापान की नात्सुकी निदाइरा के खिलाफ करने वाली हैं।
भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और एचएस प्रणय आज से शुरू हो रहे मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुआई करने वाले हैं। ये दोनों भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म और फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं। वहीं इस टूर्नामेंट में इन दोनों स्टार खिलाड़ियों से भारत को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। इससेपहले सिंधू और प्रणय ने सुदीरमन कप में इंडोनेशिया और डेनमार्क के खिलाफ अपने-अपने मैच हारे थे।
लय हासिल करने की कोशिश में हैं सिंधू और प्रणय :-
इस टूर्नामेंट में खेलकर सिंधू और प्रणय दोनों ही लय हासिल करने की कोशिश में रहेंगे। इस समय विश्व रैंकिंग में 16वें स्थान पर काबिज सिंधू अपने अभियान की शुरुआत जापान की नात्सुकी निदाइरा के खिलाफ करने वाली हैं। जापान की यह खिलाड़ी इस समय विश्व रैंकिंग में 20वें स्थान पर हैं।

जबकि दूसरी तरफ विश्व रैंकिंग में 35वें स्थान पर काबिज प्रणय पहले दौर में जापान के पांचवें वरीय केंतो निशिमोतो से मैच खेलने वाले हैं। इसके अलावा महिला एकल में मालविका बंसोड़ भी चीनी ताइपे की चियू पिन-चियान से मैच खेलने वाली हैं। जबकि अन्य भारतीय खिलाड़ी उन्नति हुड्डा का सामना भी चीनी ताइपे की ही लिन शियांग टी से होने वाला है।
कुसुमा के खिलाफ मैच खेलेंगी आकर्षी :-
भारत की आकर्षी कश्यप को इंडोनेशिया की आठवीं वरीय पुत्री कुसुमा वरदानी के खिलाफ अपना मैच खेलना हैं। जबकि पुरुष एकल में सतीश करुणाकरण को डेनमार्क के शीर्ष वरीय एंडर्स एंटोनसन से अपना मुकाबला खेलना है। इसके अलावा विश्व जूनियर चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता आयुष शेट्टी का सामना कनाडा के ब्रायन यैंग से होने वाला है। जबकि प्रियांशु राजावत सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह के खिलाफ मैच खेलेंगे।

इसके अलावा इस टूर्नामेंट के क्वालिफायर में भारत के किदांबी श्रीकांत, एस शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम और थारुण मन्नेपल्ली पुरुष एकल मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाले हैं। जबकि अनमोल खरब और तस्नीम मीर महिला वर्ग में क्वालिफाई करने के लिए मैच खेलने वाली हैं। इसके अलावा इस बार क्वालीफिकेशन दौर में भाग लेने वाले अन्य भारतीयों में मोहित जगलान और लक्षिता जगलान तथा शिवम शर्मा और पूर्विशा एस राम की जोड़ी भी शामिल है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।