IPL 2025, CSK Vs RR:- आईपीएल 2025 में आज 20 मई को 62वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जाने वाला है। इस सीजन में अभी तक राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 13 में से सिर्फ 3 मैच जीते हैं, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अभी तक 12 में से 3 मैच ही जीते हैं। इन दोनों टीमों के बीच आज यह मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। अभी ये दोनों टीमें अंक तालिका में आखिरी दोनों पायदान पर हैं। आइए इस मैच की फैंटसी इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े भी जान लेते हैं।
सीएसके का पलड़ा रहा है भारी :-
आईपीएल के इतिहास में अगर चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो इन दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं। इन मैचों में खेलते हुए सीएसके की टीम को 16 मैचों में जीत मिली है, जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम को इनमें से 14 मैचों में जीत हासिल हुई है।

इस तरह से देखा जाए तो अभी तक चेन्नई का पलड़ा ज्यादा भारी रहा है। लेकिन इन दोनों के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों में राजस्थान की टीम का पलड़ा भारी रहा है, क्यूंकि इनमें से उनको 4 में जीत मिली है।
आज ऐसी हो सकती है CSK की टीम :-
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपने पिछले मैच में केकेआर की टीम को हराया था। चेन्नई के लिए उस मैच में उनके बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने अर्धशतक लगाया था। जबकि अन्य बल्लेबाज शिवम दुबे ने भी एक शानदार पारी खेली थी। वहीं आज के मैच में चेन्नई की टीम अपने मध्यक्रम के उम्दा प्रदर्शन के बाद अब शीर्षक्रम से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।

CSK की संभावित टीम : आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, डेवोन कॉनवे, रविंद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शिवम दुबे, नूर अहमद, खलील अहमद और मथीशा पथिराना।
आज ये हो सकते हैं CSK के इम्पेक्ट प्लेयर :- अंशुल कंबोज, दीपक हुडा, कमलेश नागरकोटी, विजय शंकर और राहुल त्रिपाठी।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है आज RR :-
राजस्थान रॉयल्स की टीम को अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स की टीम के खिलाफ खेलते हुए 10 रन से हार मिली थी। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स टीम के गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए थे। वहीं आज राजस्थान की टीम अपने आखिरी लीग मैच को जीत कर इस सीजन का समापन करने का प्रयास करेगी।

RR की संभावित टीम : यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल और फजलहक फारूकी।
आज ये हो सकते हैं RR के इम्पेक्ट प्लेयर :- शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह चरक, कुमार कार्तिकेय, अशोक शर्मा और कुणाल सिंह राठौड़।
आज इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर :-
राजस्थान रॉयल्स टीम के सलामी बल्लेबाज जायसवाल ने अपने पिछले मैच में शानदार अर्धशतक लगाया था। इसके अलावा वह अभी तक इस मौजूदा सीजन में 13 पारियों में 43.58 की बल्लेबाजी औसत और 158.00 की स्ट्राइक रेट से 523 रन बना चुके हैं।

इसके अलावा चेन्नई के स्पिन गेंदबाज नूर अहमद ने भी खेले अपने 12 मैचों में 17.25 की गेंदबाजी औसत और 8.02 की इकॉनमी रेट के साथ 20 विकेट लिए हैं। इस समय वह मौजूदा सीजन में फिलहाल दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। जबकि उनके अन्य गेंदबाज खलील अहमद ने भी 12 मैचों में 28.21 की गेंदबाजी औसत के साथ 14 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट फैंटसी इलेवन और टीवी इंफो :-
विकेटकीपर : संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल।
बल्लेबाज : आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी (कप्तान) और यशस्वी जायसवाल (उपकप्तान)।
ऑलराउंडर्स : रविंद्र जडेजा और रियान पराग।
गेंदबाज : खलील अहमद, तुषार देशपांडे , मथीशा पथिराना और नूर अहमद।
आईपीएल 2025 में आज 20 मई को RR और CSK के बीच होने वाला यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस मैच को आज भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।