IPL 2025, CSK Vs RR:- आईपीएल 2025 में आज 20 मई को 62वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जाने वाला है। इस सीजन में अभी तक राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 13 में से सिर्फ 3 मैच जीते हैं, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अभी तक 12 में से 3 मैच ही जीते हैं। इन दोनों टीमों के बीच आज यह मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। अभी ये दोनों टीमें अंक तालिका में आखिरी दोनों पायदान पर हैं। आइए इन दोनों टीमों का एक दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन वो भी जान लेते हैं।
सीएसके का पलड़ा रहा है भारी :-
आईपीएल के इतिहास में अगर चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो इन दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं। इन मैचों में खेलते हुए सीएसके की टीम को 16 मैचों में जीत मिली है, जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम को इनमें से 14 मैचों में जीत हासिल हुई है।

इस तरह से देखा जाए तो अभी तक चेन्नई का पलड़ा ज्यादा भारी रहा है। लेकिन इन दोनों के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों में राजस्थान की टीम का पलड़ा भारी रहा है, क्यूंकि इनमें से उनको 4 में जीत मिली है।
अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन :-
दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अभी तक कुल 11 मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उनको 8 में जीत मिली है, जबकि इस दौरान उनको 3 में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा इस मैदान पर चेन्नई की टीम का उच्चतम स्कोर 223 रन है।

वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अभी तक यहां पर कुल 13 मैच खेले हैं इन मैचों में खेलते हुए उनको 5 में जीत मिली है, जबकि इस बीच उनको 8 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इस मैदान पर राजस्थान रॉयल्स टीम का सर्वोच्च स्कोर 220 रन है।
CSK vs RR दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 :-
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11:- डेवोन कॉनवे, आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, खलील अहमद.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11:- संजू सैमसन (कप्तान), ध्रुव जुरैल, शिम्रोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग, वानिन्दु हसरंगा, तुषार देशपांडे, आकाश मधवान, क्वेना मफाका, फजलहक फारूकी.
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।